Ajab-Gajab News : बुजुर्ग महिला तेरहवीं के वर्षों बाद वापस लौटी, मोहल्ले में मचा हड़कंप
Viral News : मध्य प्रदेश के दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र के सिंग्रामपुर गांव का है. यहां पर 14 साल पहले एक महिला लापता हो गई थी. लेकिन के तेरहवीं के बाद वह वापस लौटकर आ गई है.
Madhya Pradesh Viral News : मृत्यु ही जीवन का सत्य है. जिस इंसान ने इस धरती पर जन्म लिया है उसे एक न एक दिन इस दुनिया को छोड़कर जाना ही होगा. किसी शख्स के मरने के बाद परिजन उसका अंतिम संस्कार करते हैं. कई बार ऐसी खबरें देखने-सुनने को मिलती है, जब मरा हुआ इंसान अचानक जिंदा हो जाता है. लेकिन क्या आपने कभी सुना है किसी की तेरहवीं हो गई हो और वो वापस लौटकर आ जाए. ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश से सामने आया है.
क्या है मामला
मध्य प्रदेश के यह पूरा मामला दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र के सिंग्रामपुर गांव का है. यहां पर 14 साल पहले एक महिला लापता हो गई थी. लंबे समय तक उसके वापस न आने पर घर वालों ने से मरा समझ लिया और आत्मशांति के लिए पिंडदान और तेरहवीं व गंगाजलि पूजन भी किया. जानकारी के अनुसार दो दिन पहले महिला वापस घर आकर गई. जिससे परिजनों के साथ आसपास के लोग भी हैरान हो गए. महिला के वापस आने से परिजन बहुत खुश हैं.
14 साल पहले हुई थी गायब
तेजगढ़ थाना क्षेत्र के इमलिया चौकी प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि 60 वर्षीय महिला कमलरानी 14 वर्ष पहले अचानक गायब हो गई थी. महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. परिजनों से महिला को बहुत तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला. फिर घर वालों ने उसे मृत समझ लिया और उसकी आत्मा की शांति के लिए तेरहवीं कर दी.
गुजरात में थी महिला
जानकारी के अनुसार महिला जिंदा थी और वह गुजरात के एक आश्रम में रह रही थी. आनंद कुमार ने स्थानीय मीडिया को बताया कि पिछले दिनों गुजरात के मानव ज्योति आश्रम से एक महिला की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी. जिसमें बताया गया था कि यह महिला मानसिक रूप से ठीक नहीं है. जो खुद को दमोह जिले के सिंग्रामपुर के आसपास का बता रही है. सूचना फैसले के बाद उसे उसके गांव लाया गया.