Ajab-Gajab News : शख्स ने पकड़ी अमर होने की जिद्द, रोजाना 100 गोलियों का करता है सेवन

America News : ब्राउन जॉनसन हमेशा अमर होना चाहते हैं. उनकी उम्र 45 साल है. उन्होंने एक खुलासा किया कि मेरा मुख्य लक्ष्य 21वीं सदी में न करने का है.

America Viral News : जीवन का असली सत्य मृत्यु है. जिस किसी ने भी इस धरती पर जन्म लिया है. उसे एक न एक दिन इस दुनिया को छोड़कर जाना ही होगा. लेकिन इस सत्य से इंसान अभी भी अज्ञान है और मौत का डर उसे हर वक्त सताता है. कोई भी इस दुनिया से जाना नहीं चाहता है. लेकिन अमेरिका में एक शख्स ने अमर होने के लिए कुछ ऐसा किया, जिससे हर कोई हैरान है. दरअसल अमेरिका के एक बिजनेसमैन ने अमर होने के लिए जिद्द पकड़ रखी है.

रोज खाता है 110 गोलियां

अमेरिका के इस व्यक्ति ने कसम खाई है कि वह इस सदी में नहीं मरना चाहता. इसलिए पिछले कुछ दिनों से वो अपने जवान बेटे का खून अपनी बॉडी में चढ़वा रहा था. उसने यह भी बताया कि वह जवान रहने के लिए रोज 110 गोलियां खाता है. इतना ही नहीं वह सुबह एक ही समय पर सोता है और सुबह 11 बजे के बाद कभी भी कुछ नहीं खाता है.

क्या है मामला

कैलिफोर्निया के टेक मुगल ब्राउन जॉनसन हमेशा अमर होना चाहते हैं. उनकी उम्र 45 साल है. उन्होंने एक खुलासा किया कि मेरा मुख्य लक्ष्य 21वीं सदी में न करने का है. इसके लिए मैं हर कोशिश करने को तैयार हूं. इसके कारण ही मैंने 17 साल के अपने बेटे का प्लाज्मा इंजेक्ट कराया है. उन्होंने कहा कि मैं इस बात को गलत प्रूफ करना चाहता हूं कि जिसका धरती पर जन्म हुआ है इसे मरना ही होगा. ब्राउन जॉनसन ने कहा मैं दुनिया को बताना चाहता हूं कि अगर इंसान चाहे तो जब तक जीना चाहे, जी सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि मैं अपने दिमाग को फैसला करने का अधिकार नहीं देता.

calender
10 August 2023, 02:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो