Ajab-Gajab News : यहां स्थित है एक ऐसी जेल जहां है शैतान का राज, जानिए क्या है कहानी

Haunted Prison Viral :एक ब्रिटिश कैदी ने बताया कि जिस जेल में कभी पूर्व टीवी प्रेजेंटर से कोकीन डीलर बने जॉनी वॉन को रखा गया था वह भूतिया है.

Haunted Prison : जिंदगी का असली सत्य मृत्यु ही है. किसी भी इंसान ने धरती पर जन्म लिया है तो उसे एक न एक दिन दुनिया को छोड़कर जाना ही होगा. यही विधि का विधान है. लेकिन कई बार ऐसी घटानाएं भी सामने आती हैं जब किसी के मरने के बाद भी उसकी आत्मा को मुक्ति नहीं मिलती है और वह भटकती रहती है. दुनियाभर में कई ऐसी भूतिया जगह हैं जहां दिन में जाने से भी लोग कतराते हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी भूतिया जेल के बारे में सुना है? ऐसा ही एक मामला सामने आया है.

क्या है मामला

डेलीस्टार के अनुसार इनसाइड टाइम जेल मैगजीन को लिखे एक पत्र में एक ब्रिटिश कैदी ने बताया कि जिस जेल में कभी पूर्व टीवी प्रेजेंटर से कोकीन डीलर बने जॉनी वॉन को रखा गया था वह भूतिया है. उसने कहा इस जेल में शैतान का राज है और वहां पर चीजें अपने आप चलती हैं. यह रटलैंड के स्ट्रेटन में एचएमपी स्टॉकन जेल है. जिसमें 1,056 कैदियों को रखा जा सकता है. जिनमें से एक कैदी ने यह दावा किया कि यब जेल हॉन्टेड है.

अपने आप चलती हैं चीजें

कैदी ने कहा कि 16 महीने पहले जब वह जेल में बंद था उसने अलौकिक घटनाएं देखी थीं. उसने कहा उस जेल में चीजें अपने आप चलती हैं और कोई दिखाई नहीं देता. जेल में कोठरी में अदृश ताकतों ने मेरा कंबल खींच लिया था. फोन रात भर बजता रहा और सेल की घंटी लगातार बजती है. उसने ऐसा भी कहा कि कमरा कभी-कभी अन्य चीजों के बीच हिलता है. हैरानी की बात यह है कि कोई दिखाई नहीं देता. हालांकि जेल कर्मचारियों ने इन सभी बातों को कैदी के मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के रूप में बताया है.

calender
19 August 2023, 05:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो