Ajab-Gazab: दुनिया का वो आदमी जिसने जीवन में एक भी औरत नहीं देखी, 82 साल की उम्र में हुई मौत

Ajab-Gazab: एक शख्स ने अपनी पूरी ज़िंदगी में एक भी औरत को नहीं देखा, ये सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन ये सच है. वहीं इस आदमी की मौत भी 82 साल का लंबा समय जीने के बाद हुई थी.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • 82 साल के जीवन में नहीं देखी एक भी औरत
  • जिस मठ में वो रहते थे वहां औरतों का आना मना था

Ajab-Gazab: मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है, जो एक समुदाय में रहता है. हालाँकि, इतिहास में ऐसे दुर्लभ मामले हैं जहाँ व्यक्तियों ने रहस्य और साज़िश में डूबे हुए पूर्ण अलगाव में रहने को चुना था. ऐसे ही एक व्यक्ति थे मिहेलो टोलोटोस, एक यूनानी भिक्षु जो माउंट एथोस के निवासी थे, जो पूर्वी रूढ़िवादी भिक्षुओं के एक समुदाय का घर था. वह अपने 82 साल के लंबे जीवन में कभी किसी महिला को नहीं देखने के लिए जाने जाते हैं.

मठ में हुआ पालन पोषण

साल 1856 में मिहेलो के जन्म के ठीक चार घंटे बाद उनकी माँ की मौत हो गई. इसके बाद परिवार का कोई अन्य सदस्य उनको लेने नहीं आया, इसलिए उनको माउंट एथोस मठ की सीढ़ियों पर छोड़ दिया गया. स्थानीय मठवासी समुदाय ने उसे गोद लिया, जहां पर उनका नाम मिहेलो टोलोटोस रखा गया.

छोटी उम्र से ही, मिहेलो ने मठवासी जीवन के प्रति अटूट प्रतिबद्धता दिखाई और वह अपनी कठोर जीवनशैली के लिए प्रसिद्ध थे. उन्होंने अपने दिन एकांत में, उपवास, प्रार्थना और कठोर शारीरिक श्रम करते हुए बिताए.

जीवन में नहीं देखी कोई महिला

माउंट एथोस का मठवासी समुदाय रूढ़िवादी ईसाई धर्म के कड़ाई से पालन के लिए जाना जाता था. माउंट एथोस में एक हजार साल से भी ज़्यादा समय से मौजूद सबसे लोकप्रिय नियमों में से एक यह है कि महिलाओं को इस इलाकें में आने की इजाज़त नहीं थी. महिलाओं को माउंट एथोस में दाखिल होने से रोकने वाला कानून 10वीं शताब्दी से चला आ रहा है, जो कि आज भी जारी है. इस नियम के पीछे का कारण यह सुनिश्चित करना था कि माउंट एथोस के मठों में रहने वाले सभी भिक्षु जीवन भर ब्रह्मचारी रहने की अपनी प्रतिज्ञा को पूरा सकें. 

82 साल की उम्र में हुआ निधन

मिहेलो ने औरतों से मिलने की कभी भी कोशिश नहीं की. वो चाहते तो इस नियम को तोड़ सकते थे. लेकिन उन्होंने पूरी जिंदगी माउंट एथॉस पर रहना ही पसंद किया. 82 साल की उम्र में साल 1938 में उनकी मौत हो गई. 
 

calender
20 September 2023, 01:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो