Ajab Gajab: दुनिया के लगभग सभी देशों में एक ऐसा हिस्सा होती है, जिसके लिए वहां के स्थानीय लोगों के मन में एक खास जगह होती है. आमतौर पर जिन्हें हम सभी लोग गांव कहते हैं. यहां के हरे - भरे खेत, स्वच्छ वातावरण और खूबसूरती सभी को लुभाते हैं. हर एक गांव की अपनी एक खास विशेषता होती है, जो उस जगह को अपनी अलग पहचान देती है.
लोकिन आज भी इस दुनिया में ऐसी जगह और ऐसे गांव हैं जो काफी रहस्य से भरे हुए हैं. जिनको बारे में जानकर व्यक्ति आश्चर्य चकित रह जाता है. आज हम आपको ऐसे ही रहस्य से भरी जगहों और गांवो के बारे में बताने वाले हैम जिनके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे.
तिलतेपेक गांव- मेक्सिको का तिलतेपेक गांव सबसे रहस्यमय और वितित्र गांवो में से एक है. ऐसा हम आपको इसलिए बता रहें है क्योंकि इस गांव के सभी लोग अंधे हैं. जी हां! यहां न केवल इंसान ही बल्कि जानवर और पक्षी भी सभी अंधे हैं. इस बात पर भले ही विश्वास करना कठिन है, लेकिन सच वाकई में अविश्वासनीय होता है. इस गांव की जनसंख्या कुल 300 के करीब है. इस गांव में जोपोटेक नामक जनजाति रहता है.
जब भी इस गांव में कोई बच्चा जन्म लेता है, वह अपने शुरुआती दिनों में एकदम ठीक - ठाक रहता है. लेकिन धीरे - धीरे उनकी आंखों की रेशनी भी कम होने लगती है और कुछ ही समय के अंदर ही पूरी तरह से खत्म हो जाती है.
सभी के अंधेपन का कारण लोग गांव में मौजूद एक पेड़ को मानते हैं. स्थानीय लोगों का ऐसा मानना है कि वह पेड़ शापित है, इस पेड़ को गांव के लोग प्याउज्वेला के नाम से जानते है, वह तकरीबन 100 साल पुराना है. गांव की ऐसी मान्यता है कु जो भी इस शापित पेड़ को देख लेता है वह अंधा हो जाता है.
गांव की मान्यताओं से परे डॉक्टर्स और शोधकर्ताओं ने पाया की यह लोग गांव के किसी शापित पेड़ की वजह से अंधे नहीं हो रहे हैं बल्कि एक जहरीली किस्म की मक्खी है. जिसके ढंक मारने से इस जगह से लोगों, जानवरों और पक्षियों के आंखों की रेशनी चली जाती है. First Updated : Friday, 14 July 2023