Ajab Gajab: जिसने चुराया फ़ोन उसी को दिल दे बैठी यह हसीना, जानिए इस अजीबोगरीब लव स्टोरी के बारे में

Ajab Gajab:एक ऐसी ही कमाल की और हैरान कर देने वाली लव स्टोरी के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसके चर्चे सोशल मीडिया पर अब काफी सुनने को मिल रहे हैं. 

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

Ajab Gajab: ऐसा कहा जाता है कि प्यार कहीं भी कभी भी किसी से भी हो सकता है, यह एक ऐसा अहसास है जो हर किसी के लिए नहीं जगता, और यदि किसी के प्रति मन में प्रेम भाव उतपन्न हो जाएं तो वह कैसा व्यक्ति है इस बात की परवाह नहीं करता. एक ऐसी ही कमाल की और हैरान कर देने वाली लव स्टोरी के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसके चर्चे सोशल मीडिया पर अब काफी सुनने को मिल रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही यह लव स्टोरी कुछ ऐसी है कि एक लड़की को उस शख्स से प्यार हो जाता है जो उसका फ़ोन चुरा ले गया था. यह मामला है ब्राजील का, करीब दो साल पहले लड़की उस चोर लड़के के मौहल्ले से गुज़रती हुई जा रही थी, इस बीच उसने लड़की के हाथ से फ़ोन छीन नौ - दो ग्यारह हो गया. 

दरअसल, न्यूयॉर्क के एक पोस्ट के अनुसार इमैनुएला नामक एक महिला ने ब्राजील में हुए एक इवेंट के दौरान उसने अपनी लव स्टोरी बताई - इमैनुएला ने बताया कि वह अपने बॉयफ्रेंड के मौहल्ले से गुज़र रही थीं, इस बीच उनका फ़ोन चोरी हो गया, जिसने उनका फ़ोन चुराया वह वही शख्स था, जो आगे जाकर उनका बॉयफ्रेंड बना. इमैनुएला कहती '' वह सड़क पर उस मौहल्ले से होती हुई जा रही थीं, जिसके बाद दुर्भाग्य से उनके साथ फ़ोन चोरी होने की घटना हुई थी. 

इसके आगे वहां मौजूद लड़के ने आगे की स्टोरी बताते हुए कहा - उस समय में, मैं काफी मुश्किल दौर से गुज़र रहा था, .यही नहीं मेरी कोई गर्लफ्रेंड भी नहीं थी लेकिन जब मैंने इनकी तस्वीर फ़ोन में देखी तो मैं देखता ही रह गया. इसके बाद मुझे उनका फ़ोन चराने का काफी पछतावा हुआ. इस पर रिपोर्टर लड़के से कहता है - यानी आपने पहले उनका फ़ोन चुराया उसके बाद उनका दिल, इसपर लड़का मुस्कुराता हुआ कहता है - ''जी बिलकुल''. यह प्यारी सी लव स्टोरी सोशल मी़डियो पर लोगों को काफी पसंद आ रही है. 


 

calender
30 July 2023, 02:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!