Ajab Gajab: कब्र से आ रही थी चीखने की आवाज...खोदकर निकाला तो परिजनों के उड़े होश

Ajab Gajab: जब लोग मर जाते है तो उन्हे अलग- अलग धर्म के अनुसार जलाया दफनाया या प्रवाहित किया जाता है, इसी तरह एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसे आपको जानकर आपके पांव तले से जमीन खिसग जाएंगी..

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Ajab Gajab: जब लोग मर जाते है तो उन्हे अलग- अलग धर्म के अनुसार जलाया दफनाया या प्रवाहित किया जाता है, इसी तरह एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसे आपको जानकर आपके पांव तले से जमीन ही खिसक जाएंगी. 

इसी तरह एक महिला रोसांगेड़ा अल्मेडा की मौत पर उसके परिजनों ने उसके शव को ताबूत में डालकर दफना दिया था, साथ ही उस पर पूरी तरह से प्लास्टर भी करा दिया गया था, महिला को दफनाए गए करीब 11 दिन बीत चूके थे. लेकिन 11 दिन बाद जो हुआ उसे जानकार आपको बड़ी हैरानी होगी.

दरअसल, ये स्थिति उस समय बेहद खतरनाक हो गई है जब कब्रिस्तान के पास रहने वाले लोगों ने कब्र से आवाजें आने की बात कही और इस बात की जानकारी परिवार वालों को दी उनके परिवार वालों के मानों होश ही उड़ गए हो या यू कहें के पांव तले जमीन खिसक गई हो.

जैसे ही परिवार वालों को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने पत्थर की कब्र को तोड़ दिया और रोसांगेला को उसके अंदर से निकाला लेकिन उसे बेजान पाया, अगर उसकी हालात से अंदाजा लगाया जाए तो उसे देखकर लग रहा था कि इसे जिंदा दफनाया गया था. 

महिला 11 दिनों तक अपने ताबूत के अंदर बेहोश पड़ी रही और उसके बाद बाहर निकलने की कोशिश करती है, वो ताबूत से निकालने के लिए हाथ मारती थी जिस वजह से उसे चोट लगी थी जब उसके ताबूत के अंदर से निकाला तो अंदर खून पाया गया. महिला की आयू 37 वर्ष बताई जा रही है. 

जब महिला को ताबुत से बाहर निकालते है तो कुछ लोग एम्बुलेंस बुलाने के लिए कहते हैं जबकि अन्य लोग महिला का पैर छुते है और कहते है कि ये कितना गर्म है हालांकि अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे  डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया ओर फिर अगले दिन उसे पुन: दफना दिया गया. 

calender
20 August 2023, 08:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो