Ajab-Gajab : अमेरिका में स्थित है दुनिया का सबसे हॉन्टेड पार्क, दिन में जाने से भी डरतें हैं लोग

Most Haunted Park : अमेरिकी के राज्य वेस्ट वर्जीनिया के प्रिंसटन शहर में लेक शॉनी एम्यूजमेंट पार्क स्थित है. इसे दुनिया का सबसे भूतिया पार्क बताया जाता है.

America Most Haunted Park : दुनिया भर में कई ऐसे जगह है जहां पर लोग जानें से कतराते हैं. क्योंकि ये जगहें भूतिया होती हैं. हम अक्सर भूतिया. रेलवे स्टेशन, भूतिया किले, कुएं, भवन, आदि के बारे में सुनते हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी हॉन्टेड पार्क के बारे में सुना है जहां पर बच्चों की जगह भूत रहते हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं अमेरिका के लेक शॉनी एम्यूजमेंट पार्क की. जिसे दुनिया का सबसे हॉन्टेड पार्क माना जाता है.

कहां स्थित है पार्क

अमेरिकी के राज्य वेस्ट वर्जीनिया के प्रिंसटन शहर में लेक शॉनी एम्यूजमेंट पार्क स्थित है. इसे दुनिया का सबसे भूतिया पार्क बताया जाता है. कहा जाता है कि इस पार्क में 6 बच्चों की अपने आप ही मौत हो गई थी. फिर यहां पर लोगों ने आना-जाना बंद कर दिया था. अब यह पार्क कई सालों से वीरान पड़ा हुआ है. द सन की रिपोर्ट के अनुसार लेक शॉनी एम्यूजमेंट पार्क पहली बार 1920 में एक बिजनेसमैन कॉनली स्निडो ने खोला था, जिसे 1988 तक खुला रहा फिर से बंद कर दिया गया था.

कई लोगों की हुई मौत

जानकारी के अनुसार लेक शॉनी एम्यूजमेंट पार्क में 6 बच्चों की मौत हो गई थी. कई लोगों की यहां अपने आप मौत हो गई जिससे सब हैरान हो गए. एक बार 3 साल की बच्ची की मौत हो गई थी. उसे लिफ्ट ने कुचल दिया था. ऐसे से कई मामले सामने आने के बाद वर्ष 1966 में पार्क को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया.

कब्रिस्तान पर बना था पार्क

जब लेक शॉनी एम्यूजमेंट पार्क की खुदाई की गई तो पता चला कि यह पार्क एक कब्रिस्तान पर बना हुआ है. खुदाई के दौरान 13 शव खोजे गए, जिनमें ज्यादातर बच्चे थे. इस पार्क को कई बार टीवी पर भी दिखाया गया है. जिसे सबसे डरावनी जगह बताया गया है.

calender
08 October 2023, 01:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो