Ajab Gajab: केवल एक बल्ब बदलने के लिए इस शख्स को मिलती है 16 लाख रु सैलरी, क्या आप भी करना चाहेंगे यह नौकरी

Ajab Gajab: दुनिया में ऐसी कई जॉब्स हैं जो आपको पलक झपकते ही लखपति बना सकती हैं. ऐसी ही एक कमला की जॉब करते हैं डकोटा के केविन सचमिड्स

calender

Ajab Gajab: आज के समय में हर किसी की पहली जरूरत पैसा बन गयी है. व्यक्ति सोचता है यदि उसके पास पैसा हो तो वह दुनिया की हर ख़ुशी और सुख सुविधाओं को खरीद सकता है. इसके लिए कई लोग दिन - रात एक कर मेहनत भी करते हैं तो कुछ फ्रॉड करके और चोरी - चकारी करके भी पैसा कमाते है. यही नहीं एक बेहतर ज़िंदगी के लिए व्यक्ति अच्छी जॉब पाने के लिए काफी पढ़ाई भी करता है. 

लेकिन आपको मालूम हो कि दुनिया में ऐसी कई जॉब्स हैं जो आपको पलक झपकते ही लखपति बना सकती हैं. ऐसी ही एक कमला की जॉब करते हैं 'डकोटा के केविन सचमिड्स' , वह ''VIKOR टेलीकंस्ट्रक्शन'' के लिए काम करत हैं, उनका काम टावर पर बल्ब बदलने का है, जिसके लिए उन्हें एक बार में ही करीब साढ़े 16 लाख तनख्वा के रूप में मिलती है. 

केविन अमेरिका के सबसे ऊंचे कम्युनिकेशन टावर पर बल्ब बदलने का काम करते हैं, हर 6 महीने में इस बल्ब को बदलने की आवश्यकता होती है. हैरानी की बात है कि एक बार बल्ब बदलने के लिए केविन को लाखों की सैलरी दी जाती है. बता दें यह काम हर किसी के बस मे भी नहीं है, इस टावर की ऊंचाई 15 सौ फीट तक है. 

आसमान में उड़ने वाले हवाई जगहों को सावधान करने के लिए इस टावर पर एक लाल रंग का बल्ब लगाया जाता है. जिससे पायलट सावधानी से प्लेन उढ़ाये और किसी भी चीज़ से न टकराए .  यह काम काफी जोखिम भरा होता है, इसमें ज़रा सी चूक की कोई गुंजाईश नहीं होनी होती वरना जान भी जाने का खतरा रहता है. लेकिन इसमें काफी अच्छी मोटी कमाई होती है. क्या आप भी यह जॉब करना चाहेंगे?  First Updated : Monday, 07 August 2023