Ajab-Gajab : भारत में इस जनजाति में है अजीब रिवाज, दामाद से करवाते हैं नौकरों की तरह काम

Social Media Viral : मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में गोंड जनजाति रहती है. इस जनजाति में किसी को लव मैरिज करनी हो तो दामाद को अपने ससुर के खेत में काम करना पड़ता है.

Viral News : भारत में अलग-अलग धर्मों और जातियों के लोग रहते हैं. हर किसी की अपनी मान्यता और परंपरा होती है जिसका लोग पालन करते आ रहे हैं. देश में शादी-ब्याह के भी अपने-अपने रीति-रिवाज हैं. शादी को त्योहार की तरह ही सेलिब्रेट किया जाता है. परंपरा बेशक अलग हो लेकिन सभी जाति और धर्मों में दामाद को बहुत इज्जत दी जाती है. घर आने पर दामाद का भव्य स्वागत किया जाता है. लेकिन क्या आपने ऐसी जाति का नाम सुना है जहां दामाद से नौकर की तरह काम करवाया जाता है?

क्या है मान्यता

भारत में दामाद को खाने से लेकर पीने तक की चीजे उसी की पसंद की परोसी जाती हैं. लेकिन गोंड जनजाति में नियम बिल्कुल अलग हैं. दरअसल मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में गोंड जनजाति रहती है. ये लोग आज के समय में भी अपनी प्रथाओं को मानते हैं. इस जनजाति में शादी से जुड़े नियम बहुत अलग हैं. इस गोंड में किसी को लव मैरिज करनी हो तो दामाद को अपने ससुर के खेत में काम करना पड़ता है.

दामाद बनता है नौकर

इस जनजाति में किसी कपल को शादी करनी है तो उसे कुछ नियमों का पालन करना पड़ता है, जैसे कि सुसराल वाले लड़के का पहले टेस्ट लेते हैं कि वो काम करता है. उसे सुसर के खेत में काम करके दिखाना पड़ता है. लड़की के घर वालों को लगता है कि लड़का मेहनती हैं तभी वो शादी के लिए हां करते हैं.

दामाद को परोसते हैं अजीब चीज

लड़के के टेस्ट के दौरान उसे लड़की के घर वाले सूअर का खून पीने को देते हैं. जिससे परिवार वालों को यकीन हो जाए कि वह उनकी बेटी का ध्यान रख सकता है. गोंड जनजाति ज्यादातर शिकार पर अपना जीवन व्यतीत करती है. ये लोग मांस-मछली का सेवन करते हैं.

calender
07 October 2023, 05:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो