Ajab Gajab : महिला ने ब्रेन सर्जरी के दौरान बजाया वायलिन, सभी लोग हो गए हैरान

Ajab Gajab : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडयो लगातार वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला ब्रेन सर्जरी के दौरान वायलिन बजाती दिख रही है सभी डॉक्टर्स उस महिला को देखकर हैरान हैं.

calender

Ajab Gajab : आप इमेजिन कीजिए यदि आप किसी ऑपरेशन थियेटर में है तो क्या उस स्थिति में आप वायलिन बजा पाएंगे. शायद नहीं, लेकिन एक महिला जो कि सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे वह महिला ब्रेन सर्जरी के दौरान वायलिन बजाती हुई दिख रही है.

खुद के ऑपरेशन के दौरान महिला ने बजाया वायलिन

सर्जरी कर रहे सभी डॉक्टर्स उस महिला को देखकर हैरान हैं सभी यही सोच रहे हैं कि कोई ब्रेन सर्जरी में कैसे वायलिन बजा सकता है. यह बात बेहद ही चौंका देने वाले है. कि खुद के ही ऑपरेशन के दौरान म्यूजिक में डूबी हुई नजर आ रही है. जिसे देख सभी लोग हैरान हैं.

लगातार हो रहा है वीडियो वायरल

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर नेटिजन्स की खूब मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल ही है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायलिन हेड नाम के अकाउंट से वायरस हो रहा है. इस वीडियो में 2 डॉक्टर्स हैं जो कि महिला की सर्जरी करते दिख रहे हैं.

जिस महिला की डॉक्टर्स सर्जरी कर रहे हैं वह महिला बिना किसी डर के संगीत में डूबी हुई दिख रही है. इतना ही नहीं महिला सर्जरी के दौरान वायलिन भी बजा रही है. जब उसके दिमाग पर डॉक्टर्स तेजी से काम कर रहे हैं, तब पूरी तसल्ली के साथ महिला लेटे-लेटे वायलिन बजा रही है.

 महिला को देखकर हैरान  हैं लोग

इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों का रिएक्शन मिला-जुला है. कुछ यूर्जस महिला के हौसले की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं. वहीं कुछ लोग यह देखकर हैरान है कि ऐसी स्थिति में ये खूबसूरत महिला वायलिन कैसे बजा रही है. कुछ यूजर्स न सवाल किए कि सर्जरी करते समय ध्यान नहीं भटकेगा, तो कुछ यूजर्स ये जानना चाहते हैं कि क्या सर्जरी के दौरान महिला को दर्द नहीं हो रहा था. First Updated : Tuesday, 01 August 2023