Ajab-Gajab : ब्रेस्ट मिल्क से साबुन बनाकर महिला ने खड़ा किया बिजनेस, फेस पर लगाते ही आता है ग्लो

America Ajab-Gajab News : न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में 24 साल की एक महिला रहती है. वह ब्रेस्ट मिल्क से बने साबुन को महिला बेचने लगी.

America Viral News : किसी भी महिला के लिए मां बनना एक खूबसूरत एहसास होता है. मां बनना महिलाओं के लिए दूसरा जन्म माना जाता है. वहीं मां का दूध बच्चे की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. डॉक्टर भी 6 महीने तक नवजात को मां का दूध ही पिलाने को कहते हैं. ब्रेस्ट मिल्क (Breast Milk) के फायदे तो आपने बहुत सुने होंगे, लेकिन क्या आपने ये सुना है कि ब्रेस्ट मिल्क से बिजनेस भी किया जाता है. जी हां ऐसा ही एक मामला अमेरिका में सामने आया है.

ब्रेस्ट मिल्क से बनाया साबुन

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में 24 साल की एक महिला रहती है, जिसका नाम ब्रिटनी एड्डी है उसने 7 महीने पहले एक बच्चे को जन्म दिया था. बच्चा जन्म के बाद ब्रेस्ट मिल्क को पूरा पी जाता था. फिर बाद में दूध बचने लगा और ब्रिटनी उसे फ्रिज में जमा करने रखने लगी. एक दिन फ्रिज बंद रह गया और दूध खराब हो गया. फिर उसे कहीं से ब्रेस्ट मिल्क से साबुन बनाने के आइडिया मिला.

ब्रेस्ट मिल्क से शुरू किया बिजनेस

ब्रेस्ट मिल्क से बने साबुन को महिला बेचने लगी. ब्रेस्ट में मिल्क में फेस को मॉइस्चराइज करना वाले पोषक तत्व रहते हैं. ब्रिटनी ने कहा इस साबुन के उपयोग से चेहरे पर झुर्रियां दूर दो जाती हैं और ग्लो आता है. फिर उसने दूसरी महिलाओं की मदद से बिजनेस शुरू कर दिया. एक साबुन की कीमत 30 डॉलर है. जो ऑनलाइन बहुत बिक रहा है. वहीं डायपर क्रीम व लोशन का प्राइस 15 डॉलर है. लोग इसे बड़ी संख्या में खरीद रहे हैं. लोगों को साबुन से बहुत फायदे मिल रहे हैं और स्कीन भी अच्छी रहती है.

calender
06 October 2023, 04:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो