Ajab-Gazab: अजीब भेष बना कर लड़कों को पीटने निकलती हैं औरतें, डंडे से करती हैं पिटाई, दिलचस्प है वजह

Ajab-Gazab: भारत में बहुत से त्योहार मनाए जाते हैं, लेकिन आज ऐसे त्योहार के बारे में बताएंगे जिसमें लड़कों की पिटाई करने के लिए लड़कियां अजीब भेष बनाकर निकलती हैं.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • लड़कियां करती हैं लड़कों की पिटाई
  • पिटाई के लिए तैयार होते हैं लड़के

Ajab-Gazab: भारत में हर धर्म के लोग रहते हैं, जिस वजह से साल भर देश में किसी ना किसी घर्म से जुड़ा एक त्योहार होता ही है. सारे धर्मों की मान्यताएं और परम्पराएं अलग अगल होती हैं. ऐसा ही एक त्योहार राजस्थान के जोधपुर में मनाया जाता है. जो कि लगभग 500 साल पुरानी परंपरा है. इसमें लड़के, लड़कियों से पिटने के लिए रात में एक जगह पर इकट्ठा होते हैं. 

जोधपुर का एक त्योहार है जिसका नाम धींगा गवर है. इस त्योहार में औरतें, मर्दों को पीटती हैं. मर्दों को इस तरह से पीटने की परम्परा देवी देवताओं के युग से चली आ रही है. इसको मनाए जाने के पीछे एक दिलचस्प इतिहास है. 

क्यों पिटने आते हैं मर्द?

धींगा गवर, माता पार्वती का दूसरा नाम है. ये त्योहार में मनाया जाता है, इसमें औरतें अजीबोगरीब तरीके से तैयार होती हैं. जिसमें कोई राजनेता का भेष बनाती है कोई डाकू, तो कोई पौराणिक कथाओं का राक्षस बनती हैं. अपने अपने नए रुप बनाकर सड़कों पर निकलती हैं, उस दौरान सभी औरतों के पास लाठी होती है. वहीं एक जगह पर सारे मर्द औरतों से मार खाने के लिए इकट्ठा होतो हैं. जो पुरष इन औरतों के रास्ते में आता है वो सबको पीटती जाती हैं. एक मान्यता है कि जिस शादीशुदा पुरुष की पिटाई होती है उसका वैवाहिक जीवन अच्छे से गुज़रता है. वहीं कुवांरा मर्द पिटाई खाता है तो उसकी जल्दी शादी होती है. 

क्यों मनाया जाता है ये त्योहार?

यहां के लोगों का मानना है कि  भगवान शिव, माता पार्वती के सामने मोची बनकर आ गए और उन्हें चिढ़ाने लगे. तभी माता पार्वती भी उन्हें चिढ़ाने के लिए भील जनजाति की एक औरत बनकर आई थीं. इस त्योहार को 'बेंतमार तीज' के नाम से भी जाना जाता है. धींगा गवर मेला गवर माता की पूजा के 16वें दिन होता है. 

calender
21 September 2023, 01:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो