Ajab –Gajab : दुनिया के अजीबोगरीब धार्मिक परंपरा जान कर आप भी रह जाएंगे हैरान
Ajab –Gajab : दुनिया भर में अलग-अलग जाति और समुदाय के लोग रहते हैं. सभी जातियों और समुदायों के अलग-अलग रीति रिवाज और मान्यताएं होती हैं.
हाइलाइट
- दुनिया भर में अलग-अलग जाति और समुदाय के लोग रहते हैं.
Ajab –Gajab : दुनिया में आज भी पहले जैसी परंपरा मौजूद है जो कि पहले के समय में की जाती थी. सभी रीति रिवाजों का अलग-अलग महत्व होता है. दुनिया में कुछ ऐसी भी जगह हैं जहां पर अजीबोगरीब धार्मिक परंपराओं का पालन किया जाता है. जिसके बारे में आप कभी सोच भी नहीं सकते हैं. इस तरह की परंपराएं दुनिया में न जाने कब से आज भी चली आ रही हैं. आइए जानते हैं कि क्या हैं वह रीति रिवाज जिससे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
शव के साथ डांस करना
यह बात आपको सुनने में भी काफी अजीब लग रही होगी. लेकिन मेड़ागास्कर में पहने वाली मालागसी जनजाती में एक फामादिहाना नाम की परंपरा का पालन किया जाता है. इस रिवाज का हर साल पालन किया जाता है. इस रिवाज में जनजाति के लोग अपने पूर्वजों के शव को बाहर निकालते हैं और फिर उनको नए कपड़े पहनाकर गाना गाते हैं और कब्र के चारों तरफ डांस करते हैं. माना जाता है कि ऐसा करने से उनके जीवन में सुख-शांति का वास होता है.
नमक मांगना क्यों माना जाता है जुर्म
दुनिया में ऐसी भी कोई जगह है जहां पर नमक मांगना एक तरह का जुर्म माना जाता है. मिस्त्र में नमक मांगना किसी जुर्म से कम नहीं माना जाता है. यहां पर आप किसी के घर मेहमान बनकर जाते हैं तो भूलकर भी खाने में नमक नहीं मांगना चाहिए. यदि कोई व्यक्ति नमक मांगना का जुर्म करता है तो उसे सजा दी जाती है.
परिवार में मौत होने पर काटनी पड़ती हैं अपनी उंगलियां
वैसे तो जब किसी की परिवार में मौत होती है तो उसे जलाया जाता है लेकिन इंडोनेशिया की दानी जनजाति में एक अजीबोगरीब परंपरा का पालन किया जाता है. यहां पर परिवार में किसी की मौत होने पर महिलाओं को अपनी उंगलियां काटनी पड़ती हैं हालांकि कुछ समय से इस परंपरा पर बैन लगा दिया गया था. लेकिन यह परंपरा आज