Ajab-Gazab: अमीर बनने के लिए की बूढ़े आदमी की तलाश, बचपन से देखा था सपना

Ajab-Gazab: बचपन से सबका कोई ना कोई सपना होता है, एक लड़की का बचपन से ही अमीर बनने का ख्वाब था. जिसको पूरा करने के लिए उसने बहुत ही अजीब तरीका अपनाया.

calender

Ajab-Gazab: जब से इंसान में सोचने समझने की क्षमता आ जाती है तभी से उसके मन में बहुत से विचार आने शुरू हो जाते हैं. वो अपनी पढ़ाई, करियर, शादी फैमिली, अपनी ज़िंदगी के बारे में सोचने लगता है. लोकिन एक लड़की है जिसने अमीर बनने का सपना देखा, ये कोई खास बात नहीं है लेकिन इसमें खास ये है कि उसने ये सपना जिस तरीके से पूरा किया तरीका बहुत दिलचस्प था. 

7 साल की उम्र में देखा था सपना

इसाबेल नाम की लड़की ने बचपन में ही अमीर बनने का सोच लिया था. वो जब 7 साल की थी तबी से अपने सपने को लेकर बहुत क्लियर थी. इसने साचा था कि उसको एक लग्ज़री लाइफ जीनी है. इसमें दिलचस्प ये है कि जो लग्जरी लाइफ जीनी थी वो अपने बल पर नहीं बल्कि दूसरे के पैसे पर जीनी थी. इसके लिए उसने अपनी ज़िंदगी के 43 साल भटकने में ही गुज़ार दिए. बहुत मेहनत के बाद उसको एक अमीर आदमी मिला. 

मध्यम वर्गीय परिवार से थी इसाबेल 

इसाबेल अनाया को हमेशा से अमीर बनना था, इसके लिए उसने सोच लिया था कि वो एक अमीर आदमी से शादी करेगी. इसके लिए वो अक्सर अमेरिका के मैनहटन में वो सिर्फ अमीर और फैंसी औरतों को देखने के लिए जाती थी. वो बताती हैं कि मैने हमेशा से ही एक अमीर गृहणी बनने का सपना देखा था, जिसके पास सारी सुविधाएं हों.

बूढ़े आदमी की शुरू की तलाश

आराम से जिंदगी जीने के लिए उन्होंने एक अमीर और बूढ़े शख्स की तलाश शुरू की. इसके लिए पार्टियों में जाना, पब में जाना शुरू किया ताकि कहीं पर उसकी तलाश पूरी हो. लेकिन 10 साल पहले उसकी ये तलाश खत्म हुई, वो ऑनलाइन एक आदमी से मिली, जिसको 6  महीने डेट करने के बाद उससे शादी कर ली. 

अब ये महिला रोज़ अपने बच्चों को Jeep Wrangler Rubicon से स्कूल छोड़ती हैं और फिर जिम चली जाती हैं. उन्हें जो भी चाहिए होता है, वो खरीद लेती हैं. जिसके लिए इतना इंतज़ार किया आखिर में वो पाकर वो आराम से अपनी ज़िंदगी गुज़ार रही हैं. 


  First Updated : Monday, 25 September 2023