Ajab Gjab: मारने के बाद भी सांप का सिर क्यों रहता है ज़िंदा, डंसकर ले सकता है व्यक्ति की जान, जानें वजह

Ajab Gjab: सांप अनेक प्रकार के होते हैं कुछ सांप काफी खतरनाक होते हैं तो वहीं कुछ सांपों के काटने से लोगों की जान बचाई जा सकती है. सांप का नाम सुनते ही लोगों के चेहरे पर पसीना आने लगता है.

calender

Ajab Gjab: सांप अधिकतर काफी जहरीले पाए जाते हैं. लोगों को सांप का नाम सुनते ही डर लगने लगता है. क्योंकि यह यदि किसी व्यक्ति को अपना शिकार बना ले तो उसकी तुरंत जान चली जाती है. तो वहीं कुछ सांप ऐसे भी होते हैं जिनके काटने पर लोगों की जानें नहीं जा पाती हैं. दुनिया में एक से एक बड़कर सांपों की प्रजातियां पाई जाती हैं. सांप का नाम सुनते ही लोगों के चेहरे पर पसीना और डर दिखाई देता है. 

सांपों की खतरनाक  प्रजातियां

यदि सांप किसी भी कारण से सामने आ जाएं तो उसे देखकर लोगों खुद को संभाल नहीं पाते हैं.वैसे तो धरती पर सांप की हजारों लाखों प्रजातियां पाई जाती हैं, लेकिन इनमें से कुछ ही सांप इतने जरहीले होते हैं जो फुफकार भर के इंसान की जान ले सकते हैं.

दुनिया भर में सांपों की लगभग 3000 प्रजातियां पाई जाती हैं. लेकिन इनमें करीब 500 प्रजातियां ऐसी होती हैं जिनके डसने से किसी की मौत तुरंत हो सकती है. वैसे सांप के बारे में एक फैक्ट ये भी है कि यदि उसका सिर कट जाए तो वह कुछ घंटों तक ज़िंदा रहता है आखिर ऐसा क्यों होता है?

जानें वजह क्या है?

यदि आप किसी सांप की हत्या करते हैं तो वह कुछ घंटे बाद भी डस सकता है. ऐसे में इससे दूर रहना ही बेहतर होगा. अक्सर लोग सांप मारने के बाद तुरंत ही उसके पास चले जाते हैं जिससे सांप मरते-मरते भी उनकी डसकर हत्या कर देता है. बताया जाता है कि सांप की कुछ नसें सिर को काटने के बाद भी सजग रहती हैं. जिसके चलते यह कुछ घंटों तक ही ज़िंदा रह सकते हैं. First Updated : Tuesday, 03 October 2023