Ajab- Gjab : भारत में उल्टी बहती हैं ये 2 नदियां, वजह देख हैरान रह जायेंगे आप

Ajab- Gjab: केवल भारत में ही नहीं बल्कि भारत के कई देशों में नदिया बहती हैं. जिनमें से कुछ कम छोटी होती हैं तो वहीं कई नदियां काफी बड़ी हैं.

Shweta Bharti
Shweta Bharti

हाइलाइट

  • भारत में हर रोज हजारों की संख्या में नदियां बहती हैं .

Ajab- Gjab : भारत में हर रोज हजारों की संख्या में नदियां बहती हैं जहां पर कुछ नदियां छोटी होती हैं तो कुछ नदियां काफी होती हैं जहां पर एक बार पैर रखने से व्यक्ति की मौत हो जाती है. भारत में न जाने कितने लोग ऐसे हैं जो हर रोज नदी में कूदकर अपनी जान दे देते हैं. तो वहीं अधिक लोगों को जान से मार डालते हैं. क्या आप जानते हैं कि भारत में आखिर कितनी नदियां ऐसी हैं जो उल्टी बहती हैं. भारत में अधिकतर नदियां उत्तरी हिमालय से निकलकर दक्षिण की ओर बहती या पूर्वी हिमाचल से निकलकर पश्चिम दिशा की ओर बहती हैं.

नर्मदा नदी

भारत में कई नदियां पश्चिम से होकर पूर्व में बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं वहीं नर्मदा नदी भारत के दो बड़े राज्यों गुजरात और मध्य प्रदेश की मुख्य नदी है. यह धारा के विपरीत दिशा में बहती है. यानी से रिवर्स फालोविंग रिवर्स है. यह देश की एकमात्र नदी है जो धारा के विपरीत बहती है जबकि अन्य दो नदियां विपरीत दिशा में बहती है.

 दरअसल यह रिफ्ट वैली के कारण होता है. रिफ्ट वैली का अर्थ है कि नदी का बहाव जिस दिशा में होता है. उसका ढलान उसके विपरीत दिशा में होता है. यह नदी मैखल पर्वत के अमरकंटक के शिखर से निकलती है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इसकी 41 नदियां हैं.

ताप्ती नदी

ताप्ती नदी मध्य भारत की एक ऐसी नदीं है जो बैतूला जिले के सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला में स्थित मुलताई तहसील से आती है. यह नदी पूर्व से पश्चिम की ओर बहती हुई खंभात की खाड़ी में जाकर समुद्र में मिल जाती है. सूरत के सवालीन बंदरगाह इसी नदी के मुहाने पर है. नदी के बहाव के रास्ते में मध्यप्रदेश में मुलताई, नेपनगर, बैतूल और बुरहानपुर, महाराष्ट्र में भुसावल, नंदुरबार, नासिक, जलग्राम, धुले, अमरावती, अकोला, बुलढाना वासिम और गुजरात में सूरत और सोनगढ़ शामिल हैं. ताप्ती नदी सतपुड़ा की पहाड़ियां एंव चिखलदरा की घाटियों से होते हुए बहती है.

calender
13 October 2023, 11:21 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो