धरती पर यहां है Aliens का बेस, 100 से भी ज्यादा बार दिख चुके हैं UFO
Aliens: अमेरिका के एक शख्स का दावा है कि उसने धरती पर एलियन्स का बेस देखा है. इस शख्स का दावा है कि इस जगह पर 100 से भी ज्यादा बार यूएफओ को आता जाता देखा गया है. उसने बताया कि यूएओ यहां आसमान से सीधे आकर पानी के अंदर चले जाते हैं. इसके अलावा एलियन्स का ठिकाना पहाड़ों के बीच में भी है.
Aliens: एलियंस और UFO को लेकर एक हैरान कर देने वाला दावा सामने आया है. अमेरिकी शख्स डैनी शीहान का दावा है कि एलियंस ने न सिर्फ पानी के अंदर बल्कि पहाड़ों के बीच भी अपने ठिकाने बना रखे हैं. उसने बताया कि कैलिफोर्निया के ग्वाडालूप द्वीप के पास उसने 100 से ज्यादा बार UFO को आते-जाते देखा है.
डैनी शीहान अमेरिका में यूएफओ व्हिसलब्लोअर्स को कांग्रेस तक लाने के लिए चर्चित रहा है. उसका दावा है कि अमेरिकी सरकार एलियंस और UFO की मौजूदगी की जानकारी छिपा रही है. उसके मुताबिक, इन ठिकानों से एलियंस हमारी गतिविधियों पर नजर रखते हैं.
पहाड़ों और पानी के नीचे है बेस
डैनी शीहान का दावा है कि एलियंस ने धरती पर अपने बेस पानी के अंदर और पहाड़ों पर बनाए हैं. उन्होंने कहा कि कैलिफोर्निया के ग्वाडालूप द्वीप, जिसे इस्ला ग्वाडालूप भी कहा जाता है, पर एलियंस का एक बड़ा बेस है. इस द्वीप पर दुर्लभ प्रजातियों के जीव पाए जाते हैं, और यहां की आबादी केवल 15 से 213 लोगों के बीच है.
100 से ज्यादा बार देखे गए UFO
डैनी का दावा है कि उसने 100 से ज्यादा बार UFO को ग्वाडालूप द्वीप के पास आते-जाते देखा है. ये UFO अंतरिक्ष से सीधे नीचे आते हैं और पानी के नीचे चले जाते हैं. उन्होंने कहा कि ये घटनाएं किसी बड़े एलियन रहस्य की ओर इशारा करती हैं.
अमेरिकी सरकार पर आरोप
डैनी शीहान ने आरोप लगाया है कि अमेरिकी सरकार एलियंस और UFO से जुड़ी जानकारी को छिपा रही है. उन्होंने कहा कि यूएसएस निमित्ज नामक जहाज को इन ठिकानों और UFO की गतिविधियों की निगरानी के लिए तैनात किया गया है. उनके अनुसार, यह जहाज ऐसे कई रहस्यों का गवाह है, जिनका खुलासा अभी तक नहीं किया गया है.