अंधविश्वास की सारी हदें पार! चरणामृत समझकर भक्त AC का पीते रहे पानी, वायरल हुआ बांकेबिहारी मंदिर का VIDEO

Banke Bihari Mandir News: इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो बड़ी तेजी से सुर्खियों का विषय बना है. जिसमें धर्म के प्रति लोगों के अंधविस्वास को उजागर करने का काम किया है. ऐसा कई बार देखा जाता है कि लोगों को धर्म का सही और सटीक मतलब ना भी पता हो लेकिन कोई दूसरा उसके बारे में बताने लग गए तो वह बताने वाले को मूर्ख समझने लगते हैं. 

Amit Kumar
Amit Kumar

Banke Bihari Mandir News: सोशल मीडिया पर आए दिन कई अजीबो- गरीब वीडियो वायरल होती रहती हैं. इस बीच इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो बड़ी तेजी से सुर्खियों का विषय बना है. जिसमें धर्म के प्रति लोगों के अंधविस्वास को उजागर करने का काम किया है. ऐसा कई बार देखा जाता है कि लोगों को धर्म का सही और सटीक मतलब ना भी पता हो लेकिन कोई दूसरा उसके बारे में बताने लग गए तो वह बताने वाले को मूर्ख समझने लगते हैं. 

वायरल हो रहा वीडियो वृन्दावन के बांकेबिहारी मंदिर का है. इस मंदिर में हर दिन भक्तों की भारी भीड़ होती है.  कुछ भक्त अपनी कृष्ण भक्ति में इस हद तक चले जाते हैं कि वे भगवान के चरणों का पानी समझकर एसी का पानी पीने लगते हैं. 

ब्लॉगर ने किया अंधविस्वास का खुलासा 

एक ब्लॉगर ने इस अंधविश्वास का सच उजागर किया है. वीडियो में दिखाया गया है कि मंदिर की बाहरी दीवार पर हाथी के मुंह की एक डिजाइन बना हुआ है, जिससे पानी निकल रहा है. भक्त गिलास में भरकर इस पानी को पी रहे हैं, लेकिन व्लॉगर ने बताया कि यह पानी दरअसल एसी का है, न कि कृष्ण भगवान के चरणों का.

सेहत पर खतरा

इस वायरल वीडियो को साझा करते हुए व्लॉगर ने लोगों से अपील की है कि वे यह पानी न पिएं, क्योंकि यह एसी का पानी है.  इसे पीने से स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ सकता है.

धार्मिक अंधविश्वास की सारी हदें पार 

यहां एक चिंताजनक पहलू यह है कि भारत में लोग धर्म के नाम पर कितनी आसानी से अपनी आंखें मूंद लेते हैं. उन्होंने यह जानने की कोशिश भी नहीं की कि यह पानी वास्तव में कहां से आ रहा है.

वीडियो पर आए कई कमेंट्स 

इस वीडियो पर लोगों के मजेदार और तीखे कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "पागलों की फौज, पंडितों की मौज.' एक अन्य ने कहा, 'भक्त संडास का पानी भी पी लेंगे, इसमें कोई शक नहीं." वहीं, एक और व्यक्ति ने तंज किया कि जब लोग मूत्र पी सकते हैं, तो एसी का पानी पीने में क्या समस्या है. जीएम गुज्जर पटल नामक यूजर ने कहा, "यह सिर्फ इंडिया में ही देखने को मिलेगा.'

calender
03 November 2024, 09:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो