अजब-गजब: एक ऐसी श्रापित कुर्सी जिस पर बैठने से ही हो जाती है लोगों की मौत, जानिए क्या है इसका रहस्य

अजब-गजब: एक ऐसी रहस्य्मयी कुर्सी है जो शापित है. जो भी शख्स उस पर आज तक बैठा वह किसी न किसी वजह से मारा गया जानिए पीछे की वजह.......

calender

अजब-गजब:  हमारी दुनिया में आज भी ऐसी कई रहस्य्मयी चीज़ें  मौजूद हैं, जिनके बारे में सुनते ही इंसान थर - थर कांपने लगता है. अक्सर आपने हॉलीवुड हो या बॉलीवुड उसकी हॉरर मूवीज में अपने शापित चीज़ों का जिक्र होते तो सुना ही होगा. ऐसी चीज़ें जिनसे इंसान को अपनी जान तक गवानी पड़ जाती है. आज हम भी आपको एक ऐसी शापित कुर्सी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में यह दावा किया गया है कि जो भी उस पर बैठता है उसकी मौत हो जाती है. यह कुर्सी इस समय 'इंग्लैंड या फिलेडेल्फिया' के एक म्यूजियम में रखी गयी है. इस कुर्सी से जुड़े ऐसे खौफनाक किस्से हैं जिनके बारे में आप सुनोंगे तो आपको यकीन नहीं होगा. 

चर्चा में कि दुनिया में एक ऐसी रहस्य्मयी कुर्सी है जो शापित है. जो भी शख्स उस पर आज तक बैठा वह किसी न किसी वजह से मारा गया. आखिर इसके पीछे की वजह क्या है? तो आइए जानते हैं - 

एक समय में यह रहस्य्मयी कुर्सी 'थॉमस बस्बी' नामक एक शक की थी. उसे यह कुर्सी काफी प्रिय थी. एक बार उसके ससुर उसकी कुर्सी पर बैठ गए, यह बात थॉमस को कतई बर्दाश्त नहीं हुई और उसने गुस्से में उनका खून कर दिया . इस मर्डर की वजह से थॉमस को जेल जाना पड़ा और उसे फांसी की सजा सुनाई गयी थी. ऐसा कहा जाता है कि थॉमस ने मरने से ठीक पहले ये श्राप दिया था कि जो भी उसकी इस कुर्सी पर बैठेगा उसकी मौत हो जाएगी . हालांकि थॉमस की इस बात पर किसी ने भी यकीन नहीं किया .

 इसके बाद थॉमस की इस कुर्सी पर कई लोगों ने बैठना चाहा, जिसके बाद जो भी उस पर बैठा उसकी कुछ ही दिनों के अंदर ही मृत्यु हो गयी . इसके बाद भी 4 और लोग जो इस कुर्सी पर बैठे तो उनकी भी मृत्यु हो गयी थी. इसके बाद लोगों ने इस बात का अहसास किया कि यह कुर्सी वाकई में शापित है. 

थॉमस की असली कुर्सी का फोटो

द्वितीय विश्व युद्ध का किस्सा

आपको जानकर हैरानी होगी की द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इस कुर्सी पर जो - जो सैनिक बैठे वह युद्ध में सभी मौत के घाट उतर गए. कहा तो यह भी जाता है कि आज भी थॉमस बस्बी की आत्मा इस कुर्सी में है. जो लोगों को मार देती है. इस वजह से इस भूतिया श्रापित कुर्सी को लोगों की पहुंच से दूर  कर दिया गया है और यह आज म्यूजियम में रखी गयी है. इस कुर्सी को 'डेथ चेयर' ('death chair') के नाम से भी जाना जाता है. इस कुर्सी का डर लोगों के अंदर इस कदर समाया हुआ है कि जो भी म्यूजियम में कुर्सी देखने को जाता है हर कोई डरने लगता है. इस कुर्सी को जमीन से कई फीट ऊपर लटकाया हुआ है जिस्से कोई भी इसपर बैठने की भूल न कर सके.


  First Updated : Thursday, 13 July 2023