Viral video: 'डॉली चायवाले' का नाम तो इतना मशहूर हो गया कि हर कोई जानता हैं. हमारे देश भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में डॉली चायवाले को जाना जाता है. इसके साथ ही, फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा हैं. वहीं अब सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं जिसमें एक महिला 'डॉली चायवाला' को कॉपी करती हुई दिखाई दे रही हैं। ऐसा क्या हैं इस वायरल वीडियो में आइए जानते हैं-
सोशल मीडिया पर छाया ये वीडियो अमेरिका की एक महिला का हैं, जो भारतीय डॉली चायवाले की कॉपी करने की कोशिश कर रही हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जेसिका नाम की एक खुशमिजाज महिला चाय और समोसे लेते हुए दिखाई दे रही हैं. वहीं खुशी से आवाज लगाती दिखाई दे रही है.
वीडियो में ये महिला "चाय, चाय, समोसे-समोसे, भज्जी-भज्जी, चटनी-चटनी" पुकारते हुए नज़र आ रही है. ये देखते हुए महिला का पति भी थोड़ी नाराजगी जाहिर करता है. लेकिन फिर भी वो महिला वीडिया बनाना जारी रखती है. इसके अलावा, रसोई में जाकर महिला चाय बनाने के प्रयास भी करती है. इस वीडियो को खासकर हमारे देश में भारत में काफी पसंद किया जा रहा है.
महिला का पति उससे पूछता भी हैं कि क्या उसे मशहूर "डॉली चायवाला" बनना है. जिसका जवाब देते हुए कहती हैं कि वो खुद को "जेसिका चायवाला" मानती हैं. उन्होंने अपने चाय बनाने का स्टाइल और रेसिपी को लेकर जानकारी भी दी हैं. जिस तरीके से वो मलाईदार मलाई और मसाले डालकर चाय बनाती हैं.
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @the_vernekar_family नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसका कैप्शन "डॉली अमेरिकन चायवाला" दिया गया है. वहीं लोगों ने इसपर कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया भी सामने रखी हैं. एक यूजर ने लिखा- "सबसे प्यारी चायवाली, आपकी चाय कमाल की होगी!" किसी अन्य यूजर ने लिखा- आप भारतीय संस्कृति को इतनी सहजता से कैसे अपनाती हैं.
First Updated : Saturday, 16 November 2024