UP Bypoll 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच मीरापुर सीट से एक गंभीर मामला सामने आया है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के एसएचओ पर मतदाताओं को रिवॉल्वर दिखाकर डराने का आरोप लगाया है.
अखिलेश ने इस घटना से जुड़े एक वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए चुनाव आयोग से एसएचओ को तत्काल निलंबित करने की मांग की है. इस घटना पर मुजफ्फरनगर पुलिस ने सफाई दी है. पुलिस का कहना है कि एसएचओ ने किसी को धमकाया नहीं, बल्कि दो गुटों के विवाद को सुलझाने के लिए कार्रवाई की गई थी.
समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा कि मीरापुर के ककरौली थाने के एसएचओ राजीव शर्मा ने मतदाताओं को वोट देने से रोकने के लिए रिवॉल्वर का इस्तेमाल किया. उन्होंने वीडियो साझा करते हुए लिखा, "चुनाव आयोग को तुरंत कार्रवाई करते हुए इस पुलिस अधिकारी को निलंबित करना चाहिए." वीडियो में एसएचओ को अपनी सर्विस रिवॉल्वर ताने हुए दिखाया गया है.
मुजफ्फरनगर पुलिस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि एसएचओ ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. पुलिस के मुताबिक, दो गुटों के बीच विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा, जहां उन पर पथराव किया गया. इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की गई.
इससे पहले समाजवादी पार्टी की शिकायत पर चार पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया गया था. उन पर आरोप था कि वे मतदाताओं की पहचान पत्र जांचने और उन्हें वोट देने से रोकने की कोशिश कर रहे थे.
उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में मतदान धीमी गति से शुरू हुआ, लेकिन दोपहर बाद रफ्तार पकड़ी. अपराह्न तीन बजे तक 42 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हुई और शाम 5 बजे समाप्त हुई. First Updated : Wednesday, 20 November 2024