VIDEO वायरल: अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस में टीटी ने नशे में धुत यात्री को जमकर पीटा, VIDEO वायरल

Train Incident: अमृतसर से कटिहार जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस में नशे में धुत एक यात्री की टीटी ने पिटाई कर दी, जिसके बाद कोच अटेंडेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और डीआरएम ने चेकिंग स्टाफ को निलंबित कर दिया.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Viral Video: अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस में एक नशे में धुत यात्री के साथ टिकट चेकर और कोच अटेंडेंट द्वारा मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना के दौरान यात्री को लात-घूंसों से पीटते और गालियां देते हुए देखा गया. बता दें कि ये घटना बुधवार को बिहार के सीवान से नई दिल्ली जा रही अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस में हुई. यात्री शेख ताजुद्दीन, जो एक ट्रक चालक हैं, शराब के नशे में ट्रेन के एम2 कोच में सफर कर रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उन्होंने कोच अटेंडेंट विक्रम चौहान और सोनू महतो के साथ मिलकर शराब पी. नशे की हालत में यात्री ने महिला यात्रियों के साथ बदसलूकी शुरू कर दी. वहीं बता दें कि ये मामला तब बिगड़ गया जब ताजुद्दीन ने बीच-बचाव करने आए ट्रैवलिंग टिकट परीक्षक (टीटीई) राजेश कुमार पर हमला कर दिया. इसके बाद टीटीई और कोच अटेंडेंट ने यात्री के साथ मारपीट शुरू कर दी.

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

आपको बता दें कि वायरल वीडियो में टीटीई और कोच अटेंडेंट यात्री को फर्श पर गिराकर बेल्ट और लात-घूंसों से मारते नजर आ रहे हैं. अटेंडेंट चौहान यात्री को डिब्बे के गेट के पास बेल्ट से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं.

यात्रियों का क्या कहना है?

बताते चले कि सहयात्री धीरज यादव ने बताया कि कोच अटेंडेंट ने यात्री से पैसे लिए और उनकी शराब पार्टी में शामिल हो गए. यादव ने कहा, ''शराब पीने के बाद यात्री ने बदतमीजी शुरू कर दी और टीटीई को बुला लिया. जब टीटीई पहुंचे, तो यात्री ने उन्हें थप्पड़ मार दिया.''

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस ने फिरोजाबाद स्टेशन पर नशे में धुत यात्री को ट्रेन से उतार लिया और टीटीई को हिरासत में लिया. कोच अटेंडेंट विक्रम चौहान फरार हो गया. यात्री की शिकायत पर टीटीई और दोनों कोच अटेंडेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

रेलवे का बयान और कार्रवाई

इसके अलावा आपको बता दें कि रेलवे ने मामले का संज्ञान लेते हुए टीटीई राजेश कुमार को निलंबित कर दिया है और उन्हें लखनऊ मंडल मुख्यालय में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है. दोनों कोच अटेंडेंट को भी निलंबित कर दिया गया है. रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और अन्य यात्रियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.

calender
10 January 2025, 01:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो