Australia Fake Love Strory: हर इंसान के जीवन में ऐसा वक्त आता है जब वह अकेला महसूस करता है और उसे किसी पार्टनर की जरूरत होती है. यह वह समय होता है जब वह किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश करता है, जो उसकी देखभाल कर सके. कुछ रईस लोग इस समय को अपने जीवन के साथी की तलाश में बदल देते हैं और शुगर डैडी बन जाते हैं, ताकि उन्हें सच्चा प्यार मिल सके. कुछ लोग इस दौरान खुशकिस्मत होते हैं, जबकि कुछ ऐसे होते हैं जो धोखा खा जाते हैं. ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया में हुआ है, जहां एक बुजुर्ग शख्स ने प्यार के चक्कर में अपनी पूरी जिंदगी बर्बाद कर ली.
ऑस्ट्रेलिया के 63 वर्षीय ट्रेसी स्केट्स की मुलाकात इंस्टाग्राम पर शार्लोट नाम की महिला से हुई. वह अमेरिका में रहती थी. दोनों के बीच बातों का सिलसिला शुरू हुआ और फिर प्यार में बदल गया. हालांकि, इस रिश्ते का अंत एक बड़े झमेले के रूप में हुआ, जिसका ट्रेसी को कभी अंदाजा नहीं था.
रिपोर्ट के अनुसार, शार्लोट ने ट्रेसी से कई बार पैसे मांगे और ट्रेसी ने हमेशा उसकी मदद की. रिश्ते की शुरुआत में ही शार्लोट ने ट्रेसी से 4,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 2 लाख रुपये) भेजने को कहा, ताकि वह ऑस्ट्रेलिया आ सके. ट्रेसी बहुत खुश हुआ और उसने पैसे भेज दिए. फिर शार्लोट ने ट्रेसी से कहा कि वह रास्ते में है, लेकिन कुछ लोगों ने उससे मारपीट की और पैसे छीन लिए.
इसके बाद शार्लोट ने ट्रेसी से और पैसे मांगे, यह कहकर कि उसके सामान में हेरोइन रख दी गई थी, जिससे वह पुलिस के चक्कर में फंस गई. ट्रेसी बार-बार पैसे भेजता गया, लेकिन शार्लोट कभी ऑस्ट्रेलिया नहीं आई. अंत में, ट्रेसी को पता चला कि वह जिस महिला से प्यार कर रहा था, वह असल में एक फेक अकाउंट था. शार्लोट की असल पहचान एक कोलंबियाई बिकिनी मॉडल की थी, जिसका इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोवर्स थे. अब ट्रेसी की हालत इतनी खराब हो गई है कि उसके पास खाने-पीने के पैसे नहीं हैं और वह मजबूरी में टेंट में रहने लगा है. First Updated : Wednesday, 18 December 2024