नशेड़ी ने किया ऐसा कारनामा... उड़े सबके होश, इलेक्ट्रिक पोल पर चढ़कर करने लगा ये डिमांड
Watch Video: आंध्र प्रदेश के पार्वतीपुरम मान्यम में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. मंगलवार को शराब के नशे में धुत मंदू बाबू नाम का शख्स बिजली के खंभे पर चढ़ गया और तारों के बीच लेट गया.
Viral Video: आंध्र प्रदेश के पार्वतीपुरम मन्यम जिले के पलकोंडा मंडल के सिंगुपुरम गांव में एक विचित्र घटना घटी. मंगलवार, 31 दिसंबर को एक व्यक्ति शराब के नशे में बिजली के खंभे पर चढ़ गया और खतरनाक तरीके से बिजली के तारों पर लेट गया. यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया.
शराब के लिए पैसे न मिलने पर चढ़ा खंभे पर
आपको बता दें कि घटना में शामिल मांडू बाबू नामक व्यक्ति पहले से ही नशे में था. जानकारी के अनुसार, उसने अपनी मां से शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे, लेकिन जब मां ने पेंशन के पैसे देने से मना कर दिया, तो वह गुस्से में आकर बिजली के खंभे पर चढ़ गया. अपनी मांग पूरी कराने के लिए उसने बिजली के तारों पर लेटकर हंगामा करना शुरू कर दिया.
#AndhraPradesh :
— Surya Reddy (@jsuryareddy) January 1, 2025
A #drunk 🍾man climbed an #ElectricPole in #Singupuram village, #Palakonda mandal, #Parvathipuram #Manyam district and slept on live wires on Tuesday, December 31.
A disaster was averted when quick thinking villagers turned off the transformer in time and… pic.twitter.com/A0Jl2hkeSl
ग्रामीणों ने बचाई जान
वहीं आपको बता दें कि ग्रामीणों ने जैसे ही मांडू बाबू को खतरनाक स्थिति में देखा, उन्होंने तुरंत बिजली विभाग से संपर्क कर बिजली की आपूर्ति बंद करवाई. इसके बाद ग्रामीणों और परिवार के सदस्यों ने मांडू बाबू को नीचे उतरने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ा रहा. लगभग आधे घंटे बाद, कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण उसे सुरक्षित नीचे उतारने में सफल रहे.
नोएडा में भी हुआ था ऐसा मामला
इसके अलावा आपको बताते चले कि ऐसी ही घटना हाल ही में उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 76 में भी देखने को मिली थी. वहां एक व्यक्ति नशे की हालत में बिजली के टावर पर चढ़ गया और खंभे पर डांस करने लगा. पुलिस और अधिकारियों की मदद से उसे नीचे उतारा गया.