Viral Video: आंध्र प्रदेश के पार्वतीपुरम मन्यम जिले के पलकोंडा मंडल के सिंगुपुरम गांव में एक विचित्र घटना घटी. मंगलवार, 31 दिसंबर को एक व्यक्ति शराब के नशे में बिजली के खंभे पर चढ़ गया और खतरनाक तरीके से बिजली के तारों पर लेट गया. यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया.
शराब के लिए पैसे न मिलने पर चढ़ा खंभे पर
आपको बता दें कि घटना में शामिल मांडू बाबू नामक व्यक्ति पहले से ही नशे में था. जानकारी के अनुसार, उसने अपनी मां से शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे, लेकिन जब मां ने पेंशन के पैसे देने से मना कर दिया, तो वह गुस्से में आकर बिजली के खंभे पर चढ़ गया. अपनी मांग पूरी कराने के लिए उसने बिजली के तारों पर लेटकर हंगामा करना शुरू कर दिया.
ग्रामीणों ने बचाई जान
वहीं आपको बता दें कि ग्रामीणों ने जैसे ही मांडू बाबू को खतरनाक स्थिति में देखा, उन्होंने तुरंत बिजली विभाग से संपर्क कर बिजली की आपूर्ति बंद करवाई. इसके बाद ग्रामीणों और परिवार के सदस्यों ने मांडू बाबू को नीचे उतरने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ा रहा. लगभग आधे घंटे बाद, कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण उसे सुरक्षित नीचे उतारने में सफल रहे.
नोएडा में भी हुआ था ऐसा मामला
इसके अलावा आपको बताते चले कि ऐसी ही घटना हाल ही में उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 76 में भी देखने को मिली थी. वहां एक व्यक्ति नशे की हालत में बिजली के टावर पर चढ़ गया और खंभे पर डांस करने लगा. पुलिस और अधिकारियों की मदद से उसे नीचे उतारा गया. First Updated : Thursday, 02 January 2025