उत्सव में गुस्साए हाथी ने डाला रंग में भंग... अपनी सूंड़ से शख्स को हवा में उछाला, भगदड़ में 20 लोग घायल

Viral news:  केरल में एक बेकाबू हाथी ने उत्पात मचाकर 20 लोगों को घायल कर दिया. गुस्साए हाथी ने एक व्यक्ति को हवा में उछाल दिया, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए. जिसके बाद से ही, उस जगह पर भगदड़ मच गई. घायलों को कोट्टाकल के AIIMS हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Viral news: केरल के मलप्पुरम जिले के तिरूर में बीपी अंगड़ी नेरचा के दौरान एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. जिसके कारण करीब 20 लोगों के घायल होने की खबर हैं. ये घटना 8 जनवरी की रात 1 बजे के आसपास हुई. बता दें कि बीपी अंगड़ी में याहू थंगल के मंदिर में 4 दिन का वार्षिक उत्सव नेरचा मनाया जा रहा था और ये हादसा इस उत्सव के आखिरी दिन हुआ.

बेकाबू हाथी ने मचाया उत्पात

नेरचा समापन समारोह के दौरान 5 सजे-धजे हाथियों में से एक, पक्कोथ श्रीकुट्टन, अचानक गुस्से में आ गया. जिसके बाद भीड़ को देखकर बेकाबू हाथी ने एक शख्स ने पकड़कर पहले तो हवा में घूमाया, फिर उसके बाद उछाल दिया. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. 

घायल लोगों का चल रहा इलाज

गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को कोट्टाकल के AIIMS हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. हाथी का गुस्सा और उसके बाद की भगदड़ में अन्य लोग भी घायल हो गए. यह भगदड़ इसलिए हुई क्योंकि लोग इधर-उधर भागते समय गिर गए थे. 

गुस्से में हाथी, वीडियो आया सामने

पोथानूर से जुलूस के आने के तुरंत बाद हाथी गुस्से में आ गया और भीड़ के ऊपर हमला कर दिया, जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई. इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो भी सामने आई हैं, जिसे देखकर हर किसी के होश उड़ गए.
 

calender
08 January 2025, 04:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो