संभल के खाइये सेब: बन सकते हैं जिहाद का शिकार; वीडियो देखकर होगा भरोसा
Apple Jihad Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें सेब फोलों में छेद दिखाकर उसमें जहर होने का दावा किया जा रहा है. लोग कह रहे हैं कि लव, रोटी, पानी, बाढ़ और भी कई तरह के जिहाद के बाद अब ये सेब जिहाद किया जा रहा है. आइये जानें क्या है वायरल वीडियो का मामला.
Apple Jihad Video: हम सभी ने सुना है, 'रोज एक सेब खाओ और डॉक्टर से दूर रहो.' सेब खाने से सेहत बेहतर रहती है. इससे बीमारियां दूर रहती हैं. कई लोग इसे अपनी दिनचर्या में शामिल कर चुके हैं, जबकि अन्य लोग सिर्फ इसके स्वाद के कारण इसे पसंद करते हैं. डॉक्टर भी रोजाना सेब खाने की सलाह देते हैं, क्योंकि इसमें विटामिन्स और फाइबर होते हैं, जो शरीर के लिए लाभकारी हैं. लेकिन तब क्या हो जब आपको घटिया क्वालियटी का सेब अच्छे स्टीकर में छिपा दिया था. कुछ ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे लोग सेब जिहाद या एपल जिहाद कर रहे हैं.
यह वीडियो लगभग एक मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और इसे हज़ारों लोगों ने लाइक और कमेंट किया है. वीडियो में जो लिखा गया है, उसमें लोगों को सेब खरीदते समय सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
सोशल मीडिया पर 'एपल जिहाद' का दावा
सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि कुछ लोग सेब में "थूक" मिलाकर बेच रहे हैं ताकि लोगों को बीमार किया जा सके. इस कथित 'एपल जिहाद' से जुड़े वीडियो और पोस्ट लोगों में खलबली मचा रहे हैं. इस बीच एक और वीडियो सामने आया है जिसमें हर स्टीकर के पीछे छेद है. वीडियो में यह कहते हुए दिखाया गया है कि सेब में जहर जैसे तत्व इंजेक्ट किए गए हैं और इन्हें स्टीकर से ढका गया है.
What is this? Another form of Jihaad? Looks like they injected some form of poison and covered it with a sticker. Check very carefully before buying. They resorted to war. pic.twitter.com/JJf0Sv5yAw
— Tathvam-asi (@ssaratht) November 2, 2024
अफवाहों और हकीकत में अंतर
ऐसे दावे सोशल मीडिया पर नई बात नहीं हैं. आए दिन तरह-तरह के 'जिहाद' से जुड़े मुद्दे वायरल होते रहते हैं, जिनमें कई बार यह भी कहा जाता है कि सब्जियों, फलों या अन्य खाद्य पदार्थों में हानिकारक तत्व मिलाए जा रहे हैं. इससे पहले भी पानी, जूस और तंदूरी रोटी में भी ऐसे दावे किए गए हैं. कुछ पोस्ट में यह भी दावा किया गया है कि लोग जानबूझकर दूसरे समुदायों को नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसा कर रहे हैं.
लोगों की प्रतिक्रिया
इसके कैप्शन में लिखा है कि इसे खरीदने से पहले ध्यान से जाच लें. हालांकि, वीडियो में स्पष्ट रूप से कोई ठोस प्रमाण नहीं है जिससे यह साबित हो कि सेब में सच में जहर या थूक मिलाया गया है. ऐसे वायरल वीडियो को देखकर हर किसी को सतर्क रहना चाहिए, लेकिन अफवाहों पर विश्वास न करें. किसी भी खाद्य पदार्थ को खरीदते समय स्वच्छता पर ध्यान देना हमेशा आवश्यक है, परंतु बिना पुष्टि के अफवाहों पर भरोसा करना हमें गुमराह कर सकता है.