क्या एक साथ हैं Elon Musk और Shivon Zilis? मार्-ए-लागो की तस्वीर से हुआ खुलासा

Elon Musk: एलन मस्क और शिवोन ज़िलिस के बीच रिश्तों को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही हैं. हाल ही में मस्क की मां द्वारा शेयर किए एक फोटो ने इन अफवाहों को फिर से हवा दे दी. तस्वीर में ज़िलिस को मस्क और उनके बच्चों के साथ मार-ए-लागो में देखा गया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Elon Musk: एलन मस्क और न्यूरालिंक की कार्यकारी शिवोन ज़िलिस के बीच रिश्तों को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि, ज़िलिस ने पहले किसी भी रोमांटिक संबंध से इनकार किया था, लेकिन हाल ही में मस्क की मां द्वारा साझा की गई एक तस्वीर ने इन अफवाहों को हवा दी है. 

तस्वीर में ज़िलिस को मस्क और उनके बच्चों के साथ मार-ए-लागो में देखा गया, जिससे उनके बीच रिश्ते को लेकर चर्चा तेज हो गई है.मस्क और ज़िलिस ने 2021 में अपने जुड़वा बच्चों का स्वागत किया था, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने कभी अपने रिश्ते की सार्वजनिक पुष्टि नहीं की. 

एलन मस्क और शिवोन ज़िलिस का रिश्ता

एलन मस्क और शिवोन ज़िलिस के रिश्ते का पहला खुलासा 2021 में हुआ जब उन्होंने आईवीएफ के जरिए जुड़वा बच्चों स्ट्राइडर और एज़्योर का स्वागत किया. हालांकि, उसी समय मस्क ने अपनी पूर्व प्रेमिका ग्रिम्स के साथ भी एक और बच्चे का स्वागत किया. इस दौरान ज़िलिस ने स्पष्ट किया था कि उनका मस्क के साथ कोई रोमांटिक संबंध नहीं है.

मार-ए-लागो की तस्वीर से बढ़ीं अटकलें

हाल ही में मस्क की मां द्वारा मार-ए-लागो में ली गई एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इसमें ज़िलिस को मस्क और उनके बच्चों के साथ देखा गया. यह तस्वीर ऐसे समय में सामने आई है जब मस्क ने अपने ज्यादातर दिन मार-ए-लागो में बिताए हैं.

calender
17 November 2024, 10:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो