पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की सादगी ने फिर जीता दिल, रेलवे स्टेशन पर पत्नी संग आम आदमी की तरह दिखे!- Viral Video

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा एक बार फिर अपनी सादगी से चर्चा में हैं. इस बार वह अपनी पत्नी के साथ प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर आम आदमी की तरह ट्रेन का इंतजार करते दिखे. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उनकी सादगी की खूब तारीफ कर रहे हैं. जानिए इस वीडियो के पीछे की पूरी कहानी और अर्जुन मुंडा की सरलता ने कैसे लोगों का दिल जीता!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा अपनी पत्नी के साथ रेलवे स्टेशन पर आम आदमी की तरह ट्रेन का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद अर्जुन मुंडा की सादगी की जमकर तारीफ हो रही है. यह पहली बार नहीं है, जब अर्जुन मुंडा अपनी सादगी के कारण चर्चा में आए हैं. इससे पहले भी उन्होंने कई मौकों पर अपनी सरलता और आत्मीयता से लोगों का दिल जीता है.

रेलवे स्टेशन पर नजर आए अर्जुन मुंडा

वायरल वीडियो में अर्जुन मुंडा अपनी पत्नी के साथ प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर बैठे हुए हैं. वह अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, और इस दौरान उन्हें किसी वीआईपी की तरह किसी विशेष सुविधा का लाभ नहीं दिया गया. यह नजारा काफी साधारण था, और यह दर्शाता है कि कैसे एक पूर्व मुख्यमंत्री भी आम लोगों की तरह अपनी यात्रा करते हैं.

अर्जुन मुंडा ने इस वीडियो को खुद अपने एक्स (Twitter) अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, "महाकुंभ में स्नान कर आज प्रयागराज से झारखंड लौटा हूं. महाकुंभ के भव्य आयोजन के लिए केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को बहुत-बहुत बधाई." उन्होंने यह भी कहा कि महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं ने भाग लिया, और सरकार द्वारा इस आयोजन के लिए बेहतरीन इंतजाम किए गए थे.

अर्जुन मुंडा का राजनीतिक सफर

अर्जुन मुंडा झारखंड राज्य के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उनका जन्म 3 मई 1968 को जमशेदपुर, झारखंड में हुआ था. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) से की, लेकिन बाद में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. 2003 में उन्होंने पहली बार झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, और फिर 2005 और 2010 में भी मुख्यमंत्री रहे.

सोशल मीडिया पर मिली प्रतिक्रियाएं

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया. कुछ यूजर्स ने इसे एक सादगी की मिसाल बताया, जबकि कुछ ने इसे केवल एक दिखावा करार दिया. एक यूजर ने लिखा, "सादा ही दिखना है तो वीडियो बनाने का दिखावा क्यों करना?" तो वहीं, एक और यूजर ने कहा, "सादगी दिखानी है तो वीडियो मत बनाओ, यह केवल दिखावा है." हालांकि, कई यूजर्स ने इसे सराहा और कहा, "वाह सर, मजा आ गया."

इस वीडियो ने यह साबित किया कि सादगी और आत्मीयता हर किसी के दिल में जगह बना सकती है, चाहे वह कोई भी हो. अर्जुन मुंडा ने बिना किसी दिखावे के अपनी यात्रा की, और यह उनका असली रूप दिखाता है. उनकी यह सादगी लोगों को प्रेरित करती है कि जीवन में अगर सादगी हो, तो हर कोई सम्मान से जी सकता है.

calender
16 February 2025, 11:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो