अंधेरा होते ही आने लगी अजीब आवाजें, सहम गई महिला, वजह जानकर खड़े हो जाएंगे रौंकटे
रात के समय में एक महिला को अजीब सी आवाज़े सुनाई देती थी. खासतौर से घर के नीचे की तरफ आवाज़ ज्यादा आती थी. ऐसे में महिला घबरा गई और पुलिस को कॉल करके शिकायत भी की. वजह सामने आने पर महिला हैरान रह जाती है.
Weird noise in house: कुछ लोगों को रात का समय इतना डरावना लगता है कि वो अकेले में सो नहीं पाते हैं. अंधेरा उन्हें सताने लग जाता हैं. कभी-कभी तो हल्की सी आवाज भी घबराहट पैदा कर देती है. ऐसे वक्त में क्योंकि शांति बनी रहती हैं तो किसी भी तरह की आवाज आने पर वो हमारे दिमाग में गूंजने लगती है. ऐसे में यदि इसी दौरान अजीब सी आवाज़ें आने लगे तो आपकी हालत क्या होगी? कुछ ऐसा ही एक अमेरिकन महिला के साथ भी हुआ, जो काफी ज्यादा डर गई और उसने इसकी शिकायत पुलिस को की.
लॉस एंजेलस की घटना
रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही अंधेरा होने लगता था, महिला को घर से अजीब अजीब सी आवाज़ आने लगती थी. घर के नीचे की ओर से ये आवाज़ सुनाई देती थी, जिसकी वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. लॉस एंजेलस में हुई ये घटना को लेकर महिला इसे जितना डरावना समझ रही थी, ये उससे कहीं ज्यादा थी.
घर के नीचे से आई अजीबोगरीब आवाज़ें
ये महिला लॉस एंजेल्स 93 साल की है और एल सेरेनो की रहने वाली थी. पिछले कुछ हफ्तों से अपने घर के नीचे से उसे कुछ अजीबोगरीब सी आवाज़ें सुनाई देने लगी. खैर, दिन में तो इन आवाजों का उसे नहीं पता चला लेकिन रात होते ही ये आवाज़ बढ़ जाती थी. ऐसा मानो जैसे कोई जानवर घर में मौजूद हो. महिला को यहीं लगा कि घर के नीचे लेटकर जाने भर की जगह है, तो शायद कोई कुत्ता या दूसरा जानवर होगा. लेकिन एक दिन अचानक ये आवाज़ तेज़ होने लगी तो महिला सहम गई और उसने पुलिस को कॉल कर दिया.
कहां से आ रही थी आवाज़े?
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घंटों तक वहां रही. पुलिस डॉग्स को भी भेजा गया लेकिन कोई बाहर आया ही नहीं. टियर गैस का इस्तेमाल भी किया गया लेकिन तब भी कोई बाहर नहीं आया. कई प्रयास करने के बाद उसी जगह से एक आदमी बाहर निकल कर आता है, जिसके शरीर पर कोई कपड़ा ही नहीं था. यह आदमी सेरेनो के घर के नीचे मौजूद जगह में 6 महीने से रह रहा था, पता लगने के बाद महिला के भी होश उड़ गए.