PM मोदी के इटली रवाना होते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे मेलोनी को लेकर मीम्स, देखें
PM Modi visit to Italy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जून को करीब 6 बजकर 40 मिनट पर इटली के लिए रवाना हो गए है. तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का पहला विदेशी दौरा है. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के इटली पहुंचने से पहले ही इटली में हो रहे G-7 में हिंदुस्तान की छाप देखने को मिली. इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने अपने मेहमानों का स्वागत नमस्ते से किया है जो कि काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.
PM Modi visit to Italy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जून को करीब 6 बजकर 40 मिनट पर इटली के लिए रवाना हो गए है. तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का पहला विदेशी दौरा है. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के इटली पहुंचने से पहले ही इटली में हो रहे G-7 में हिंदुस्तान की छाप देखने को मिली. इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने अपने मेहमानों का स्वागत नमस्ते से किया है जो कि काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं सोशल मीडिया में जहां देखों वहां जॉर्जिया मेलोनी और नरेंद्र मोदी को लेकर कई सारे मीम्स वायरल हो रहे है. मीम्स के माध्यम से सोशल मीडिया यूजर्फ काफी मजे ले रहे है और एक दूसरे को शेयर पे शेयर करते जा रहे हैं.
Italian 🇮🇹 Prime Minister #GiorgiaMeloni greeting guests at G7 summit with Namaste 🙏
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) June 13, 2024
Namaste goes global. pic.twitter.com/UpZmj0yQ6o
सोशल मीडिया पर इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में तरह - तरह की Editing की गई है इसके साथ ही AI का उपयोग कर पीएम मोदी की अवाज में गाने लगा दिए गए है उन गानों के माध्मय से सोशल मीडिया यूजर्स तरह के कमेंट कर रहे हैं.
Modi ji on the way to Italy to meet Giorgia Meloni at G 7 meet.
— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) June 13, 2024
More #Melodi moments are coming 🧡 pic.twitter.com/MYZmwxj1C4
वहीं एक सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक Lost in Paradise नाम के एक शख्स ने पोस्ट कर लिखा कि 10 साल से वाराणसी से सांसद तो लेकिन मजाल क्या आज तक बनारसी साड़ी गिफ्ट किए हो. तो वहीं दूसरे Sunanda Roy नाम के दूसरे यूजर्स ने लिखा कि मोदी जी G7 सम्मेलन में जियोर्जिया मेलोनी से मिलने के लिए इटली जा रहे हैं.राजू रावत नाम के एक यूजर्स ने लिखा कि, देख रहा विनोद मोदी जी से पहले ऋषि सुनक इटली पहुंच गए!! साहब का बस चले तो ऋषि सुनक पर भी ED,CBI लगवाकर अंदर कारवां दें.
पीएम मोदी ने G7 शिखर सम्मेलन को लेकर कही ये बात
पीएम मोदी ने कहा कि मैं इटली में जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा. मैं विश्व के साथी नेताओं से मिलने और हमारे ग्रह को बेहतर बनाने और लोगों के जीवन में सुधार लाने के उद्देश्य से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं. बता दें कि पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर यूरोपीय देश जा रहे हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि आउटरीच सत्र में वैश्विक दक्षिण के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा. इटली के अपुलिया क्षेत्र के बोर्गो एग्नाज़िया के लक्जरी रिसॉर्ट में 13 से 15 जून तक आयोजित होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में यूक्रेन में चल रहे युद्ध और गाजा में संघर्ष का मुद्दा छाए रहने की उम्मीद है.