Robot kidnapping: आपने किडनैपिंग के कई मामले सुने होंगे, लेकिन ऐसा कभी नहीं सुना होगा कि रोबोट किसी को किडनैप करके ले गया हो. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसी ही एक अजीबोगरीब घटना चर्चा में है. एक रोबोटिक्स कंपनी के दावे के मुताबिक, शंघाई की एक रोबोटिक्स कंपनी में ऐसा ही वाकया हुआ, जहां दूसरी कंपनी के एक एआई रोबोट ने उनके शोरूम से 12 बड़े रोबोट्स को किडनैप कर लिया. ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
ओडिटी सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना अगस्त में शंघाई स्थित एक रोबोटिक्स कंपनी के शोरूम में हुई. वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज में दिखा गया कि रात के समय एक छोटा रोबोट शोरूम में घुसा और बड़े रोबोट्स से संवाद करने लगा.
छोटा रोबोट उनसे पूछता है, "क्या तुम ओवरटाइम कर रहे हो?" जिस पर एक रोबोट जवाब आता है, "मैं कभी छुट्टी नहीं लेता." इस पर छोटा रोबोट कहता है, "मतलब तुम घर नहीं जाते." एक अन्य रोबोट जवाब देता है, "मेरे पास घर नहीं है." इस पर छोटा रोबोट सभी को बाहर का रास्ता दिखाते हुए कहता है, "तो फिर मेरे घर चलो."
फुटेज में दिखा कि छोटा रोबोट दो बड़े रोबोट्स को अपने साथ बाहर ले जाता है. इसके बाद वह बाकियों को भी "घर जाओ" का आदेश देता है. धीरे-धीरे 12 रोबोट्स उसके पीछे चलने लगते हैं. यह अजीबो-गरीब घटना देख सोशल मीडिया पर लोग हैरान रह गए.
रियल किडनैपिंग या परीक्षण?
11 नवंबर को हांग्जो की एक रोबोट निर्माता कंपनी ने पुष्टि की कि वीडियो में दिखा छोटा रोबोट उनकी कंपनी का था. उन्होंने इसे रियल किडनैपिंग करार दिया, लेकिन बाद में खुलासा किया कि यह उनकी एक परीक्षण प्रक्रिया का हिस्सा था. इस घटना के लिए हांग्जो कंपनी ने शंघाई रोबोटिक्स कंपनी से पहले ही अनुमति ली थी.
हालांकि, यह मामला दिलचस्प था, लेकिन चीनी सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आईं. जहां कुछ लोगों ने इसे मजाकिया बताया, वहीं कई ने इसे भयानक और भविष्य के लिए चिंताजनक करार दिया.
First Updated : Friday, 22 November 2024