आंटी का स्टेज पर धमाल देखकर आप भी कह उठेंगे वाह! देखिए, डांस से दारू पार्टी में कैसे मचाया बवंडर!- Video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक आंटी अपने साथी के साथ स्टेज पर ऐसा डांस कर रही हैं कि हर कोई हैरान रह गया! उम्र को बिल्कुल नजरअंदाज कर आंटी ने डांस में ऐसा जलवा दिखाया कि जवान लोग भी शर्मा जाएं. अंकल उनका साथ देने में नाकामयाब हो गए और स्टेज छोड़ गए. इस वीडियो को लेकर यूजर्स के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं. जानिए, आंटी का यह बवाल डांस और सोशल मीडिया पर मचने वाली हलचल के बारे में!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक आंटी अपने साथी के साथ स्टेज पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो ने हर किसी को हैरान कर दिया है, क्योंकि इस महिला की उम्र देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता कि वो इतनी बेहतरीन डांस कर सकती हैं.

आंटी का तूफानी डांस

इस वायरल वीडियो में, एक आंटी अपने साथी के साथ स्टेज पर चढ़कर जबरदस्त डांस करती हैं. उनकी हर एक मूव इतनी परफेक्ट है कि देखने वाले दंग रह जाते हैं. उम्र का तो जैसे उन पर कोई असर ही नहीं पड़ा है. 50-60 साल की इस महिला ने अपनी डांस स्टाइल से युवाओं को भी पीछे छोड़ दिया. उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि पिछले 20-25 साल का डांस अब एक साथ बाहर आ गया है.

अंकल हुए स्टेज से बाहर

जहां आंटी डांस में डूब कर मस्त हो गईं, वहीं उनके साथी अंकल ने डांस करने की कोशिश की, लेकिन वे तेजी से मात खा गए और आखिरकार स्टेज छोड़कर बाहर भाग गए. आंटी के डांस के सामने अंकल का तालमेल भी फीका पड़ गया. आंटी ने जो स्टेप्स किए, वो देखकर लोग हक्के-बक्के रह गए.

सोशल मीडिया पर बवाल

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @kattappa_12 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. अब तक इसे हजारों लोग देख चुके हैं और लाइक भी किया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "आंटी में माइकल जैक्सन का भूत आ गया है!" तो वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "आज आंटी किसी की नहीं सुनने वाली." कुछ लोग इस डांस को फूहड़ भी मान रहे हैं, लेकिन बाकी लोग इसे आंटी की शानदार एनर्जी बता रहे हैं.

वीडियो ने मचाया बवाल

इस वायरल वीडियो ने न केवल सोशल मीडिया पर धमाल मचाया है, बल्कि इसे देखकर लोग भी हैरान हैं कि किसी महिला की उम्र चाहे जो हो, अगर दिल में जोश हो तो वह किसी से भी आगे निकल सकती है. इस वीडियो ने यह साबित कर दिया कि अगर किसी चीज़ का जुनून हो तो उम्र कोई मायने नहीं रखती!

calender
01 February 2025, 08:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो