Baghpat Viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जो लोगों को दुनिया भर से जुड़ने और जानकारी साझा करने का अवसर प्रदान करता है. इसके माध्यम से लोग अपनी राय, विचार, अनुभव और व्यक्तिगत जीवन को साझा कर सकते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में Facebook, Instagram, x, WhatsApp, और YouTube शामिल हैं जहां हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल हो जाता है. अब हाल ही में एक्स हैंडल पर एक स्कूली लड़कियों के मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है.
इस वीडियो में आप देख पाएंगे कि कैस ये लड़कियां बीच सड़क पर एक दूसरे के बाल पकड़ कर मारपीट कर रही है. हालांकि, कुछ लड़कियां उनके झगड़े को शांत करने की कोशिश करती हुई भी नजर आ रही हैं. वहीं आस-पास के लोग भी उनके झगड़े को सुलझाने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के बागपत में दो स्कूल की लड़कियों के बीच ब्वॉयफ्रेंड को लेकर हुई मारपीट का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना नगर सराय क्षेत्र की है, जहां स्कूल से घर लौट रही लड़कियां एक लड़के से बात करने को लेकर आपस में भिड़ पड़ीं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों लड़कियां सड़क पर लात-घूसे से एक-दूसरे को पीट रही हैं और बाल पकड़ कर घसीट रही हैं.
यह झगड़ा इतना गंभीर हो गया कि आसपास के लोग भी हैरान रह गए. मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है. थाना प्रभारी शिवदत्त ने कहा है कि शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया शेयर की है. एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा है, ये तो है बागपत पहलवानी दिखाने से पीछे नहीं रहता. वहीं एक दूसरे युजर ने लिखा है, ये बॉय फ्रेंड वाला भी झगड़ा कमाल का होता है. इसके अलावा एक युजर ने मजेदार अंदाज में लिखा है, बागपत की गलियों में, उठी प्रेम की आहट,लड़कियों का झगड़ा, बॉयफ्रेंड की खातिर. वहीं एक अन्य युजर ने लिखा है, बॉयफ्रेंड महाशय को 21 तोपों की सलामी तो बनती है. First Updated : Saturday, 04 January 2025