UP Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बार डांसर और एक युवक सरकारी गाड़ी पर चढ़कर डांस करते नजर आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में हुई इस घटना ने प्रशासनिक महकमे में हलचल मचा दी है. वीडियो में एसडीएम लिखी गाड़ी पर युवक-युवती को डांस करते देख लोग सवाल उठा रहे हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि जिस गाड़ी पर डांस किया गया, वह बीडा (बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी) के एक अधिकारी के साथ अटैच है. हालांकि, घटना के समय कोई अधिकारी गाड़ी में मौजूद नहीं था. इस मामले में अब गाड़ी के चालक पर कार्रवाई की बात कही जा रही है. इस वीडियो को लेकर पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बार डांसर एसडीएम लिखी गाड़ी पर चढ़कर डांस कर रही है. इस दौरान एक युवक भी गाड़ी के बोनट पर चढ़कर डांसर के साथ कदम से कदम मिलाता नजर आता है. वीडियो में गाड़ी पर लगा हूटर और नीली बत्ती भी जलती हुई देखी जा सकती है.
वीडियो वायरल होते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. कई लोग सरकारी गाड़ी के इस तरह इस्तेमाल पर नाराजगी जता रहे हैं और इसे सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग मान रहे हैं. कुछ ने इसे एसडीएम साहब की लापरवाही बताते हुए कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक, वीडियो सामने आने के बाद गाड़ी के चालक पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. माना जा रहा है कि ड्राइवर ने इस गाड़ी को किसी निजी समारोह में ले गया था, जहां कार्यक्रम के दौरान एक बार बाला और युवक ने गाड़ी पर चढ़कर डांस करना शुरू कर दिया. First Updated : Tuesday, 12 November 2024