हाइट के मामले में बेटे से हार गए पापा ट्रंप, 18 साल के Barron Trump की वायरल हुईं फोटो

Donald Trump Son: डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा के पाम बीच कन्वेंशन सेंटर में अपनी "अविश्वसनीय जीत" पर समर्थकों को संबोधित किया. इस दौरान उनकी पत्नी मेलानिया और बेटे बैरन भी उनके साथ मंच पर थे. सोशल मीडिया यूजर्स यह जानने के लिए उत्सुक हो गए कि आखिर बैरन की लंबाई कितनी है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Donald Trump Son: डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा के पाम बीच कन्वेंशन सेंटर में अपनी "अविश्वसनीय जीत" पर समर्थकों को संबोधित किया. इस दौरान उनकी पत्नी मेलानिया और बेटे बैरन भी उनके साथ मंच पर थे. लेकिन भाषण से ज्यादा लोगों की नजरें बैरन की लंबाई पर टिक गईं. 

18 साल के बैरन अपने माता-पिता से भी लंबे नजर आ रहे थे, और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. ट्रंप के भाषण के वीडियो के साथ ही बैरन की लंबाई सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. सोशल मीडिया यूजर्स यह जानने के लिए उत्सुक हो गए कि आखिर बैरन की लंबाई कितनी है.

ट्रंप के साथ खड़े नजर आए बैरन ट्रंप

बैरन ट्रंप, जो मेलानिया की इकलौती संतान हैं, ट्रंप के चुनावी भाषण के दौरान उनके साथ थे. इस मौके पर ट्रंप ने अपनी ऐतिहासिक जीत की घोषणा करते हुए कहा, "यह हमारे लिए एक शानदार जीत है, जो हमें अमेरिका को फिर से महान बनाने का मौका देगी." बैरन, जिन्होंने मंगलवार को पहली बार अपना वोट डाला, अपने माता-पिता के साथ खड़े नजर आए.

सोशल मीडिया पर छिड़ी लंबाई को लेकर बहस

बैरन की लंबाई ने तुरंत ही सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच लिया. ट्रंप जहां 6'3" के हैं और मेलानिया की लंबाई 5'9" है, वहीं बैरन उनसे भी लंबे दिखे. इस पर एक यूजर ने हैरानी जताते हुए पूछा, "क्या बैरन ट्रंप अब 6'8" के हो गए हैं?" दूसरे यूजर ने कहा, "हे भगवान, क्या बैरन 6'9" के हैं?" 

ट्रंप ने किया खुलासा

ट्रंप ने पहले एक इंटरव्यू में अपने बेटे की लंबाई के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए बताया था कि बैरन की यह लंबाई उनकी दादी के खाने की वजह से है. ट्रंप ने कहा, "इसी तरह वह इतना लंबा हो गया; उसने केवल उनकी बनाई हुई चीजें ही खाईं. मैंने उससे कहा कि तुम बास्केटबॉल खिलाड़ी बन सकते हो." हालांकि, बैरन ने जवाब में कहा, "मुझे फुटबॉल पसंद है, डैड."

calender
06 November 2024, 05:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो