हुस्न का जाल या ओलंपिक गेम? जलवे बिखेरने के चक्कर में बाहर हुई महिला एथलीट

Luana Alonso: लुआना अलोंसो बेहद खूबसूरत होने के कारण उनकी सुदरंता टीम के दूसरे खिलाड़ियों का ध्यान भटका रही थी. उन्होंने अपनी सुंदरता के कारण पेरिस में कई लोगों का दिल जीत लिया था. इसके साथ ही कुछ खिलाड़ियों ने अलग- अलग कारणों से सुर्खियां बटोरी हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Who Is Luana Alonso: पेरिस में चल रहे ओलंपिक खेल में हर दिए कोई न कोई मुकाबला हो रहा है और इस मुकाबले में कोई हार के बाद बाहर होना पड़ रहा है तो कोई जीत रहा है. इसके साथ ही कुछ खिलाड़ियों ने अलग- अलग कारणों से सुर्खियां बटोरी हैं. हाल ही कुछ ऐसा हुआ है जिस पर किसी को भरोसा नहीं हो रहा है. इस बीच एथलीट को बहुत ज्यादा खूबसूरत होने के कारण उन्हें अपने देश वापस भेज दिया गया है. इसके साथ ही उन पर खिलाड़ियों को लेकर कई आरोप भी लगा दिया गए जिसके कारण वे अपने देश वापस लौट गई है.

कौन है लुआना अलोंसो

20 साल की लुआना बेहद खूबसूरत हैं और उनके ओलंपिक खेल गांव में रहने के दौरान कई अन्य खिलाड़ियों से रिश्ते बन गए थे इसे गलत व्यवहार माना गया और उनके देश की ओलंपिक समिति ने कहा आपके यहां रहने से दल के अन्य खिलाड़ियों का ध्यान भंग हो रहा है इसलिए आपको वापस लौट जाना चाहिए.

खूबसूरती बनी दुश्मन!

19 सितंबर 2024 की जन्मी लुआना अलोंसो बटरफ्लाई स्ट्रोक स्पर्धाओं में माहिर हैं वह 100 मीटर बटरफ्लाई इवेंट में पैराग्वे की नेशनल रिकॉर्ड होल्डर हैं. अलोंसो वर्तमान में US डलास में साउथ मेथोडिस्ट यूनिवर्सिटी में छात्रा हैं. यूएस वीकली पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार, यूनिवर्सिटी की महिला स्विमिंग और डाइविंग टीम में शामिल होने से पहले वह एक सेमेस्टर के लिए वर्जीनिया टेक का हिस्सा थीं.

लुआना अलोंसो पर लगा ये आरोप

खबरों के मुताबिक पराग्वे ओलंपिक समिति की एक बयान के मुताबिक लुआना तैराक हैं और उन्होंने 100 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में हिस्सा लिया था लेकिन करीब 0.24 सेकंड के अंतर से वह क्वालीफाई करने में चूक गई थीं. लुआना अलोंसो ने उन खबरों का खड़न किया कि उन्हें अनुचित और भड़काऊ व्यव्हार के कारण पेरिस ओलंपिक से निकाल दिया गया था. वह खंडन कई समाचार आउटलेट्स द्वारा एथलीटों के गांव उनके निष्कासन की खबरें चलाने के बाद आया है.

calender
08 August 2024, 07:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो