लेडीज़ वॉशरूम में हिडन कैमरा छुपाने वाला शख्स गिरफ्तार, नौकरी से भी धोना पड़ा हाथ

बेंगलुरु की एक फेमस कॉफी शॉप के लेडीज़ बाथरूम में हिडेन कैमरा मिला है. इसे टॉयलेट शीट के ठीक सामने डस्टबिन में छिपाकर रखा गया था. इसमें दो घंटे से रिकॉर्डिंग हो रही थी जिसे एक महिला ने पकड़ा था. यह घटना शनिवार को हुई थी. इस मामले में पुलिस ने एक स्टाफ को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी 20 साल का है जो छह महीने से आउटलेट में काम कर रहा था.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

बेंगलुरु की एक फेमस कॉफी शॉप की एक कर्मचारी को लेडीज़ वॉशरूम के कूड़ेदान में मोबाइल फोन छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.इस घटना का खुलासा एक एक महिला ने सोशल मीडिया पर किया है. महिला ने बताया कि एक फोन को फ्लाइट मोड पर लगाकर टॉयलेट शीट के ठीक सामने रखा था. फोन को इस तरह से छुपाकर रखा गया था कि किसी को दिख न पाए. 'गैंग्स ऑफ सिनेपुर' नाम से प्रोफाइल चलाने वाली महिला ने बताया कि लगभग दो घंटे तक वीडियो रिकॉर्डिंग चालू थी.

अब इस मामले में बेंगलुरू पुलिस ने एक स्टाफ को गिरफ्तार किया है. इस आरोपी का नाम मनोज  है जो बेंगलुरु के गुट्टहल्ली का रहने वाला है और शिवमोगा का मूल निवासी है. वह बीईएल रोड स्थित थर्ड वेव कॉफी शॉप में छह महीने से काम कर रहा था. चेन ने बताया कि घटना के बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, यह मामला बीते शनिवार का है. इस मामले की जानकारी कॉफी शॉप में मौजूद एक कस्टमर ने सोशल मीडिया पर दी है. महिला ने बताया कि, मोबाइल के वीडियो रिकॉर्डिंग फंक्शन को चालू करके शौचालय के कूड़ेदान में फोन को छिपाया गया था. उस दौरान फोन फ्लाइट मोड पर था ताकि, कोई आवाज न आए. फोन को छुपाने के लिए आरोपी ने डस्टबिन बैग में एक छेद किया गया था जिससे सिर्फ फोन का कैमरा दिखाई दे रहा था. महिला ग्राहक इस घटना के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि, ऐसा आपके साथ न हो इसलिए बाहर टॉयलेट का इस्तेमाल करते समय सावधान और सतर्क रहे.

आरोपी को नौकरी से निकाला

इस घटना के बाद कॉफी शॉप प्रबंधन ने अपनी सफाई पेश की है.  कॉफी शॉप प्रबंधन ने कहा कि हमारे कस्टमर की सुरक्षा और भलाई हमेशा हमारी प्राथमिकता है. कॉफी शॉप की नीति सख्त है और बीईएल रोड स्टोर में आरोपी को तुरंत नौकरी से निकाल दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, आरोपी के खिलाफ जरूरी कानूनी कार्रवाई भी शुरू की गई है.

calender
12 August 2024, 11:42 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो