Bhupendra Jogi: सोशल मीडिया पर भूपेन्द्र जोगी का नाम तो लगभग सभी ने सुना होगा. पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल रील से प्रसिद्धि पाने वाले शख्स भूपेन्द्र जोगी पर मंगलवार शाम भोपाल में दो नकाबपोश हमलावरों ने कथित तौर पर हमला किया. जानकारी के मुताबिक, जोगी न्यू मार्केट इलाके में अपनी कपड़े की दुकान से लौट रहे थे, तभी चाकू लहरा रहे दो नकाबपोश लोगों ने उन पर हमला कर दिया.
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा, ''अरेरा हिल्स पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक अपराधियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है.'' पुलिस ने बताया कि जोगी ने अभी तक किसी भी दुश्मन की बात नहीं की है, और ना ही अभी किसी तरह की धमकी की जानकारी है.
घटना के दौरान हमलावरों ने उनपर दो बार उन पर हमला करने की कोशिश की. शुरुआमें, उन पर पीछे से हमला किया गया और खुद का बचाव करते वक्त उनके हाथ पर काफी चोटें आईं, जिससे उनके हाथ पर गहरे घाव हो गए. इलाज के दौरान उन्हें 40 टांके लगाने पड़े.
अपने ऊपर हुए हमले पर भूपेन्द्र जोगी ने कहा ''मैं अपनी दुकान बंद कर चुका था और वापस लौट रहा था तभी दो नकाबपोश लोगों ने मुझ पर चाकुओं से हमला कर दिया. उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है. मैं इन लोगों को ढूंढने और मुझे न्याय दिलाने में के लिए आप सभी से मदद की अपील करता हूं.''
आपको बता दें कि भूपेन्द्र जोगी से एक व्यापारी हैं, जो सोशल मीडिया पर एक इंटरव्यू में उनका नाम पूछे जाने के बाद से फैमस हो गए थे. इसके बाद से इनके नाम के मीम बनने लगे थे. First Updated : Thursday, 09 May 2024