5.6M इंस्टा फॉलोअर्स ...वोट सिर्फ 155, चुनावी मैदान में फ्लॉप हुए Bigg Boss फेम Ajaz Khan

Ajaz Khan Constituency: बिग बॉस फेम एजाज खान ने आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के बैनर तले वर्सोवा सीट से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ा. हालांकि कि चुनाव के नतीजे आने के साथ ही उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को केवल 155 वोट ही मिले हैं.

Shivani Mishra
Shivani Mishra

Ajaz Khan Constituency: बिग बॉस फेम और अभिनेता एजाज खान ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से अपनी किस्मत आज़माई. हालांकि, उनकी लोकप्रियता सोशल मीडिया से आगे बढ़कर वोटों में तब्दील नहीं हो पाई. 

ताजा आंकड़ों के अनुसार, इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स रखने वाले एजाज खान को वर्सोवा सीट से मात्र 155 वोट ही मिल सके. इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर एजाज को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

नोटा से भी पीछे एजाज खान

एजाज खान ने यूपी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद 'रावण' के नेतृत्व वाली आज़ाद समाज पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ा था. लेकिन उनकी ऑनलाइन लोकप्रियता उन्हें जीत के करीब भी नहीं ले जा पाई. एजाज खान 155 वोटों के साथ नोटा (1293 वोट) से भी पीछे रह गए.

शिवसेना उम्मीदवार ने बनाई बढ़त

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार हारून खान ने वर्सोवा सीट से 65269 वोटों के साथ बढ़त बनाई. एजाज का प्रदर्शन इस तुलना में बेहद कमजोर साबित हुआ.

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग

एजाज खान के चुनावी प्रदर्शन पर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. नेटिज़न्स ने उनके लिए इसे "रियलिटी चेक" करार दिया. इंटरनेट यूजर्स ने विडंबना जताई कि जिस व्यक्ति के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं, उसे चुनाव में 200 वोट भी नहीं मिल सके. सोशल मीडिया पर सुपरहिट एजाज खान चुनावी मैदान में फ्लॉप साबित हुए.

calender
23 November 2024, 04:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो