ससुर जी बेटे ने मांग भरी है अपना लो, बिहार के वायरल डांसर ने बहू बनने की कही बात,

Bihar Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक डांस प्रोग्राम का वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का स्टेज पर viral डांसर की मांग में सिंदूर भरते हुए दिख रहा है. वेलेंटाइन वीक के दौरान यह वीडियो आग की तरह फैला और इसे प्यार की अनोखी मिसाल बताया जाने लगा. लेकिन इस कहानी में अब जबरदस्त ट्विस्ट आ गया है. डांसर ने आरोप लगाया कि लड़के ने जबरदस्ती उसकी मांग में सिंदूर डाला.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Bihar Viral Video: सोशल मीडिया पर एक डांस प्रोग्राम का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान नर्तकी की मांग में सिंदूर भरने की घटना कैद हुई. यह वीडियो वेलेंटाइन वीक के दौरान इंटरनेट पर छा गया, जिससे लोग इसे प्रेम की अनोखी मिसाल बताने लगे. हालांकि, सच्चाई कुछ और ही निकली. अब इस पूरे मामले में लड़की और लड़के के परिवार वालों की प्रतिक्रिया सामने आई है. खुद डांसर ने भी सोशल मीडिया पर आकर पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया है.

सरस्वती पूजा के कार्यक्रम में हुआ था सबकुछ

वायरल वीडियो बिहार के नालंदा जिले का बताया जा रहा है, जहां बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसी दौरान एक युवक दर्शकों के बीच से स्टेज पर चढ़ा और डांस कर रही नर्तकी पारो आरती की मांग में सिंदूर भर दिया. यह वीडियो वेलेंटाइन वीक में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा.

डांसर पारो आरती ने बताई पूरी सच्चाई

डांसर पारो आरती ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा, "मैं सरस्वती पूजा में डांस करने गई थी, तभी एक अनजान लड़का स्टेज पर आया और मेरी मांग में सिंदूर डाल दिया. मैं उसे जानती भी नहीं हूं और न ही पहले कभी देखा था. वह नशे में था और जबरदस्ती यह हरकत कर बैठा." पारो ने आगे कहा कि इस घटना के बाद उन्हें बांग्लादेशी कहकर ट्रोल किया जाने लगा, जबकि वह बिहार की रहने वाली हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना की वजह से उनके पति और परिवारवालों ने उन्हें अपनाने से इनकार कर दिया.

लड़के के पिता ने क्या कहा?

लड़के के पिता ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी और कहा, "चार डांसर गांव में आई हुई थीं. मेरे बेटे ने सिंदूर नहीं, बल्कि अबीर (गुलाल) डाला था. सिंदूर वाली बात पूरी तरह गलत है." उन्होंने यह भी दावा किया कि पारो पहले से ही शादीशुदा हैं.

डांसर ने दिया ससुर जी को करारा जवाब

लड़के के पिता के बयान के बाद पारो आरती ने फिर से एक वीडियो जारी कर जवाब दिया. उन्होंने कहा, "मेरे ससुराल में ससुर जी कह रहे हैं कि मैं पहले से शादीशुदा हूं, लेकिन यह बात झूठ है. अगर ऐसा है तो साबित करिए. ससुर जी, झूठ मत बोलिए. मैं आपके बेटे के साथ रहूंगी और आपकी बहू बनकर रहूंगी."उन्होंने यह भी बताया कि उनके परिवार ने पहले ही उन्हें डांस करने की वजह से ठुकरा दिया था और अब इस घटना के बाद उनके पति भी उन्हें अपनाने को तैयार नहीं हैं.

स्टेज पर शुरू हुई कहानी अब बन गई ड्रामा सीरीज़

डांस परफॉर्मेंस के दौरान शुरू हुई यह घटना अब एक हाई-वोल्टेज ड्रामा में बदल गई है. सोशल मीडिया पर लोग इस पूरे मामले को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग डांसर का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ इसे स्टंट मान रहे हैं.आगे देखना होगा कि यह मामला क्या मोड़ लेता है और क्या पारो को सच में अपने तथाकथित ससुराल में जगह मिलती है या नहीं.

calender
17 February 2025, 12:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो