बिहार के शिक्षक को मिली प्रेग्नेंसी छुट्टी, विभाग की बड़ी गलती से मचा हड़कंप!

Bihar Education Board: बिहार के वैशाली से अजब-गजब मामला देखने को मिला. यहां शिक्षा विभाग की लापरवाही से एक पुरुष शिक्षक को मैटरनिटी लीव पर भेज दिया गया. बकायादा शिक्षा विभाग के पोर्टल ई-शिक्षा कोष पर यह मैटरनिटी लीव दी गई. मामला सामने आया तो सोशल मीडिया पर भी बिहार शिक्षा विभाग की खूब किरकिरी हुई.

calender

Bihar Education Board: क्या आपने कभी किसी मर्द को प्रेग्नेंट होते सुना है? थोड़ा चौंक गए होंगे आप, क्योंकि बिहार शिक्षा विभाग ने एक मेल टीचर को "प्रेग्नेंट" बना दिया! असल में, वह टीचर प्रेग्नेंट नहीं था, लेकिन विभाग की गलती की वजह से उसे मैटरनिटी लीव (मातृत्व अवकाश) दे दिया गया. इस घटना के बाद शिक्षा विभाग और टीचरों का मजाक उड़ रहा है. हालांकि, विभाग ने अपनी गलती मान ली है.

यह अजीब मामला बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर का है. महुआ प्रखंड के उच्च विद्यालय हसनपुर ओसती में एक बीपीएससी के टीचर तैनात हैं, जिनका नाम जितेंद्र कुमार सिंह है. शिक्षा विभाग ने उन्हें गलती से गर्भवती मानकर छुट्टी पर भेज दिया. इसके बाद, यह छुट्टी विभाग के पोर्टल 'ई-शिक्षा कोष' पर अपलोड की गई, और वेबसाइट पर यह लिखा गया कि वह "प्रेग्नेंट" हैं और छुट्टी पर हैं.

शिक्षा विभाग की लापरवाही

शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण, जितेंद्र कुमार सिंह को महिला शिक्षक के रूप में मैटरनिटी लीव मिल गई. इस मामले को लेकर अन्य टीचरों में गुस्सा भी देखने को मिला.

बिहार में एक पुरुष शिक्षक को 'मैटरनिटी लीव

सरकारी स्कूल के इस पुरुष शिक्षक को मैटरनिटी लीव देने पर प्रखंड शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने कहा कि यह गलती तकनीकी कारणों से हुई है. उन्होंने बताया कि मेल शिक्षक को इस प्रकार की छुट्टी नहीं दी जाती. अधिकारी ने कहा कि इसे जल्द ठीक किया जाएगा और इस गलती के लिए खेद व्यक्त किया.

शिक्षा विभाग की गलती से हुआ विवाद

अर्चना कुमारी ने बताया, "हसनपुर उच्च विद्यालय में तैनात शिक्षक जितेंद्र कुमार को 2 दिसंबर से 10 दिसंबर तक मैटरनिटी लीव पर छुट्टी दी गई थी. जब विभाग को इस बारे में जानकारी मिली, तो उन्होंने जांच शुरू कर दी. इस गड़बड़ी के लिए खेद है और हम इसे तुरंत ठीक कर देंगे."  हालांकि, इस घटना ने बिहार शिक्षा विभाग की किरकिरी करवा दी है और अब विभाग इसे सुधारने में जुटा है.

अधिकारियों ने दी सफाई

यह खबर इंटरनेट पर वायरल हो गई है, और सोशल मीडिया यूजर्स भी इस पर मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "अजब गजब बिहार!" और दूसरे ने मजाक करते हुए लिखा, "क्या ऐसा भी होता है?" कई यूजर्स ने इसे लेकर चुटकियां लीं, और एक ने तो लिखा, "बच्चा पैदा करने वाला पहला मर्द!" First Updated : Wednesday, 25 December 2024