Viral: यहां लोग नग्न होकर मनाते हैं क्रिसमस पार्टी, अनोखी है इस देश की Culture
क्रिसमस का जश्न के बीच बर्मिंघम के Clover Spa and Hotel ने एक ऐसा अनोखा तरीका अपनाया है जो परंपरा को नई परिभाषा देता है, जैसे 'नग्न क्रिसमस पार्टी.' होटल के मालिक टिम हिग्स के अनुसार, बिना कपड़ों के रहने से न सिर्फ तनाव कम होता है बल्कि प्रकृति के करीब आने का मौका मिलता है.
Viral News: बर्मिंघम के वेस्ट मिडलैंड्स स्थित क्लोवर स्पा और होटल इस साल क्रिसमस मनाने का एक बिल्कुल अलग तरीका पेश कर रहा है. दिसंबर में यहां कई नग्न क्रिसमस कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनकी सबसे खास बात यह है कि इन आयोजनों में कपड़े पहनना अनिवार्य नहीं है. यह होटल नेचरिज्म को बढ़ावा देने वाले लोगों का पसंदीदा स्थान बन चुका है.
नग्नता से तनाव होता है कम
आपको बता दें कि होटल के मालिक टिम हिग्स का कहना है कि बिना कपड़ों के रहने से लोगों को तनाव और चिंता से राहत मिलती है. उनका मानना है कि इस अनुभव के जरिए मेहमान प्रकृति के करीब महसूस करते हैं और खुद को ज्यादा स्वतंत्र पाते हैं. एक सर्वेक्षण के अनुसार, लगभग 14% लोग खुद को प्रकृतिवादी मानते हैं, जो करीब 6.75 मिलियन लोगों के बराबर है.
नए साल की न्यूड पार्टी
बता दें कि टिम ने बताया कि दिसंबर में आयोजित चार बड़े आयोजनों के बाद 31 दिसंबर को 'न्यूड न्यू ईयर पार्टी' का आयोजन किया जाएगा. इस पार्टी में दूर-दूर से प्रकृतिवादी शामिल होते हैं. टिम का कहना है, ''यह एक ऐसा माहौल है जहां बिना किसी जजमेंट के लोग नग्नता का आनंद लेते हैं. यहां भोजन, पेय, संगीत और नृत्य के साथ एक दोस्ताना माहौल होता है.''
नेचरिज्म की बढ़ती लोकप्रियता
इसके अलावा आपको बता दें कि इप्सोस की एक रिपोर्ट के अनुसार, नेचरिज्म की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. ऐसे आयोजनों के माध्यम से लोग समाज की पारंपरिक सोच से बाहर निकलकर अपनी प्राकृतिक अवस्था को स्वीकार करते हैं.