Viral Video: कभी सोचा है कि जंगल में बर्थडे पार्टी मना रहे दोस्तों का मूड कैसे बिगड़ सकता है? सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहे एक वीडियो में यही हुआ है। दोस्तों ने सोचा था कि जंगल में, एक खूबसूरत नदी के किनारे, शांत माहौल में केक काटकर बर्थडे मनाते हैं, लेकिन ये क्या! उनकी पार्टी में रंग फेरने एक बंदर आ पहुंचा।
वीडियो में कुछ दोस्त जंगल में बर्थडे पार्टी मना रहे हैं। दोस्तों ने सोचा कि इस ठंडी सुबह जंगल में केक काटकर अकेले समय बिताना मजेदार होगा, लेकिन ऐसा लगता है कि उनका यह सपना किसी और के लिए था। जैसे ही उन्होंने केक काटा, एक बंदर आया और झपटकर पूरा केक लेकर चला गया। अब, इन दोस्तों के चेहरे पर निराशा साफ दिख रही थी।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और यूजर्स इसे देखकर मजे ले रहे हैं। वीडियो को एक एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक इसे लाखों बार देखा जा चुका है। एक यूजर ने लिखा, “बर्थडे पर और किसी की दुआ लगे ना लगे, बंदर की दुआ जरूर लगेगी।” किसी ने लिखा, “बंदर केक कटने के बाद ही लेकर भागा!” वहीं, कुछ यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में कहा, “अच्छा हुआ मोबाइल लेकर नहीं भागा।”
दोस्तों को जंगल में जाकर शांतिपूर्ण बर्थडे मनाने का ख्याल आया था, लेकिन वे नहीं जानते थे कि दाने-दाने पर खाने वाले का नाम लिखा है। और अब वह बर्थडे पार्टी कहीं और नहीं, बंदर मना रहा है! वीडियो देखकर यह एहसास हो जाता है कि हमें कभी भी अपनी योजना पर पूरी तरह से भरोसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि कभी भी कोई अप्रत्याशित घटना घट सकती है, जैसे कि यह बंदर वाला मामला! First Updated : Wednesday, 15 January 2025