Viral Video: जब सेलेना गोमेज को 'जय श्री राम' बोलने पर किया गया मजबूर तो अभिनेत्री का ऐसा था रिएक्शन!

एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक भारतीय युवक हॉलीवुड एक्ट्रेस सेलेना गोमेज से 'जय श्री राम' बोलने की मांग कर रहा है. इस अजीब मुलाकात पर सेलेना का रिएक्शन काफी चर्चा में है. लोग इस घटना पर मजेदार और शर्मिंदगी भरे कमेंट कर रहे हैं, जिससे भारत की छवि पर सवाल उठ रहे हैं. जानिए इस पूरी कहानी में क्या है खास!

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भारतीय शख्स हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सेलेना गोमेज से 'जय श्री राम' बोलने की डिमांड कर रहा है. इस वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा है और सेलेना के रिएक्शन ने चर्चा का नया विषय बना दिया है.

हाल ही में, एक भारतीय युवक ने सेलेना गोमेज से मुलाकात की. इस मुलाकात में उसने अचानक सेलेना से कहा कि वह 'जय श्री राम' बोलें. 'जय श्री राम' का नारा भारत में भगवान श्री राम के प्रति श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक है. लेकिन इस नारे का इस्तेमाल हाल के समय में विभिन्न संदर्भों में किया जा रहा है, जिससे कई बार विवाद भी उत्पन्न होता है.

जब उस युवक ने सेलेना से यह कहा, तो उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के 'जय श्री राम' बोल दिया. हालांकि, इसके बाद युवक ने सेलेना को इस नारे के महत्व के बारे में भी बताया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया और इसे लाखों लोगों ने देखा.

प्रतिक्रियाओं की बौछार

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @pallav_paliwal नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. अब तक इस वीडियो को 20,000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और लाखों लोग इसे देख चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर ने मजाक में लिखा, 'वो सोच रहा है कि वह कूल लग रहा है.' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैं उसकी ओर से शर्मिंदा हूं.'

कुछ यूजर्स ने इस घटना को भारत की छवि को खराब करने के रूप में देखा है. एक यूजर ने लिखा, 'पता नहीं क्यों, इंडिया की बेइज्जती करवा देते हैं ये लोग.; और एक अन्य ने कहा, 'करवा ली बेइज्जती.'

भारत की पहचान

इस घटना ने एक बार फिर भारतीय संस्कृति और पहचान को लेकर चर्चा को जन्म दिया है. भारतीय मूल के लोग जब भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होते हैं, तो उन्हें अपनी पहचान बनाए रखना चाहिए. इस तरह की हरकतें अक्सर नकारात्मक ध्यान आकर्षित करती हैं और इससे भारत की छवि को नुकसान पहुंचता है.

सेलेना गोमेज के साथ हुई इस अजीब मुलाकात ने हमें यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि हमें अपनी संस्कृति और पहचान का सम्मान कैसे करना चाहिए. इस वीडियो के वायरल होने के बाद, भारतीय लोगों को सोचने की जरूरत है कि ऐसी हरकतें किस हद तक सही हैं और इससे हमारे देश की छवि पर क्या असर पड़ता है. क्या हमें अपनी पहचान को और भी मजबूती से पेश करना चाहिए या फिर इस तरह की मांगों से बचना चाहिए?

calender
04 November 2024, 08:26 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो