वोट से पहले BJP नेता विनोद तावड़े ने बांटे नोट वायरल Video के बाद देने लगे सफाई

Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट् चुनाव से ठीक एक दिन पहले भाजपा नेता विनोद तावड़े पर वोटर्स को पैसे बांटने का आरोप लगा है. कांग्रेस ने इससे जुड़ा एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया है. वहीं इस मामले में सफाई देते हुए विनोड तवाड़े का कहना है कि वो बस कार्यकर्ताओं से मिलने गए थे. उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है, ये बस महाविकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं की साजिश है.

calender

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले भाजपा नेता विनोद तावड़े पर मतदाताओं को पैसे बांटने के गंभीर आरोप लगे हैं. इस घटना का एक वीडियो कांग्रेस पार्टी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया है. इस पूरे घटनाक्रम ने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा दी है. 

बहुजन विकास अघाड़ी और कांग्रेस के आरोपों के बीच भाजपा नेताओं ने विपक्ष पर दुष्प्रचार का आरोप लगाया है. हालांकि, विनोद तावड़े ने इन आरोपों को पूरी तरह झूठा और साजिश करार देते हुए अपनी सफाई पेश की है.

क्या है मामला?

मामला वसई-विरार का है, जहां भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगा है. बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि तावड़े 5 करोड़ रुपये लेकर वोटर्स को बांटने आए थे. कांग्रेस ने इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने विनोद तावड़े को मुंबई के विवांता होटल के बाहर घेर लिया. हंगामे के बाद प्रशासन ने होटल को सील कर दिया है. 

विनोद तावड़े ने दी सफाई

विनोद तावड़े ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वे सिर्फ नालासोपारा के विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के लिए गए थे. उनका कहना है कि बैठक में मतदान के दिन की तैयारियों पर चर्चा हो रही थी. उन्होंने आरोप लगाया कि यह महाविकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं द्वारा रची गई साजिश है. 

चुनाव आयोग से जांच की मांग

तावड़े ने मांग की है कि चुनाव आयोग और पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच करें. विनोद तावड़े ने कहा, "अगर पैसे बांटे गए हैं, तो चुनाव आयोग निष्पक्ष जांच करे. मैं 40 साल से पार्टी में हूं और पार्टी के नियमों का पालन करता हूं. यह आरोप केवल मेरी छवि खराब करने के लिए लगाए गए हैं." First Updated : Tuesday, 19 November 2024