मुर्गा बनाकर जूतों की माला पहनाऊंगा, जल निगम अफसरों के साथ हुई मीटिंग में भड़के BJP विधायक

भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो जल निगम अफसरों के साथ हुई मीटिंग के दौरान की है. इस बैठक में अधिकारियों को लापरवाही को लेकर बीजेपी विधायक फटकार लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा, तुमको जनता के बीच ले जाकर मुर्गा बनवा देंगे.

calender

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं. इस बीच एक भाजपा विधायक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो कुछ अधिकारियों  को मुर्गा बनाकर जूतों की माला पहनाने की बात कर रहे हैं. वायरल हो रहा ये वीडियो एक मीटिंग के दौरान की है. भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी जूही खलवा पुल में जलभराव का निरीक्षण करने पहुंचे थे जहां के हालात देखकर बुरी तरह भड़क गए. इसके बाद उन्होंने जल निगम के अफसरों की बैठक बुलाई और अधिकारियों की लापरवाही के लिए फटकार लगाएं.

वायरल हो रहे वीडियो में भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि स्थिति नहीं सुधरी, तो जनता के बीच ले जाकर कान पकड़कर मुर्गा बनवा देंगे और जूते की माला पहनाकर फोटो भी खिंचवाएंगे. उनके अलावा मोबाइल फोन पर कानपुर रिवर मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ राजीव अग्रवाल से कहा कि दिल्ली में आकर तुमको सही कर देंगे.

कंपनी के CEO ने भी लगाई फटकार

वायरल हो रहे वीडियो में विधायक ने कहा कि सुधार करो, नहीं तो भरे पानी के बीच मुर्गा मुर्गा बनवाकर जूतों की माला पहनोगे. उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर मानवेंद्र राय को चेतावनी दी. काम देख रही कंपनी के सीईओ को मोबाइल पर जमकर फटकार लगाई है. उन्होंने कहा मौत के सौदागर है. लोगों की मौत हो चुकी है जिसकी वजह से पहले ही जनता में गुस्सा है. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि पागलपन का काम कर रहे हैं. कानपुर में होते तो उनको सीधा कर देते. इसके बाद उन्होंने कंपनी के मालिक के बारे में पूछा की वो कहां मिलेगा.

उन्होंने कहा कि अगर इस समस्या का स्थायी हल नहीं किया गया तो सामाजिक दंड दिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने विधायक महेश त्रिवेदी से भी मोबाइल फोन पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी.

बारिश में खराब हो जाती है जूही खलवा पुल की हालत

बता दें कि जूही खलवा पुल में बारिश होते ही जल भराव हो जाता है जिसकी चपेट में आकर कई लोगों की डूबकर मौत भी हो चुकी है. पुल में पानी भर जाने के बाद पुलिस इसे दोनों तरफ से बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर देती है जिसकी वजह से उत्तर और दक्षिण का संपर्क टूट जाता है. कानपुर दक्षिण के उत्तर से जोड़ने वाले दूसरे रास्तो पर ट्रैफिक जाम लग जाता है जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी होती है. First Updated : Monday, 19 August 2024