20 हजार की मोपेड खरीदी, जुलूस में उड़ाए 60 हजार पुलिस के एक्शन से फैला रायता

Viral Video: मध्यप्रदेश के शिवपुरी में मुरारीलाल कुशवाह नाम के एक चायवाले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस शख्स ने 20 हजार रुपए के मोपेड के लिए 60 हजार रुपए का खर्चा किया. हालांकि, पुलिस ने बिना अनुमति सड़क पर डीजे बजाने पर उस पर केस दर्ज किया. इससे पहले, मुरारीलाल ने फोन खरीदते समय भी ऐसा ही जश्न मनाया था.

calender

Viral Video: मध्यप्रदेश के शिवपुरी में रहने वाले एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मुरारीलाल कुशवाह नाम के इस चायवाले की चर्चा इन दिनों हर ओर है. 

इस चायवाले ने 20 हजार रुपए के डाउन पेमेंट पर मोपेड लिया. जिसे 60 हजार के खर्चे पर डीजे और गाने-बाजे के साथ लेने पहुंचा. हालांकि बाद में पुलिस ने बिना अनुमति बीच रास्ते पर डीजे बजाने पर गाड़ी जब्त कर ली.

गाने-बाजे के साथ पहुंचा शोरूम

मध्यप्रदेश के शिवपुरी में रविवार को एक चायवाला शूट-वूट पहनकर घर से  दुर्गादास राठौड़ चौराहा पर मौजूद एक शोरूम पर मोपेड खरीदने पहुंचा. मोपेड लेने के लिए वो ढोल, डीजे और बग्गी लिए अपने दोस्तों के साथ नाचते हुए शोरूम पहुंचा.

क्रेन पर चढ़ाया मोपेड

 20 हजार के डाउन पेमेंट मोपेड खरीदने के लिए मुरारीलाल कुशवाह नाम के इस चायवाले ने 60 हजार का खर्चा किया. मोपेड लेने के लिए शोरूम जाने से पहले इस शख्स ने डीजे ढोल और बग्गी की बुकिंग की. शोरूम पहुंचकर उसने पहले मोपेड की पूजा की और माला पहनाई उसके बाद उसे क्रेन पर भी चढ़ाया.

पुलिस ने जब्त की गाड़ी

हालांकि कुछ देर बाद वहां पुलिस पहुंची और बिना इजाजत के बीट सड़क पर गाड़ी तेज आवाज में गाने बजाने पर गाड़ी जब्त कर डीजे संचालक और चायवाले के खिलाफ केस दर्ज किया.

3 साल पहले भी मनाया था ऐसा ही जश्न

बताया जा रहा है कि तीन साल पहले भी जब मुरारीलाल कुशवाह ने फोन खरीदा था, तब उसे लेने भी वो गाने बाजे के साथ ही पहुंचा था. 12,500 का फाइनेंस पर फोन लेने के लिए उसने 25 हजार रुपए का खर्चा किया था. First Updated : Monday, 14 October 2024