Boy Dance Video:रवीना टंडन के गाने 'टिप - टिप बरसा पानी' पर लड़के ने किया ऐसा गजब का डांस, जिसके सामने कैटरीना भी फेल

Boy Dance Video: स्लीवलेस ब्लाउज़ और येलो कलर की साड़ी पहनी हुई है, और झमझमाती पानी में कैसा कमाल का अद्भुत डांस कर रहा है......

हाइलाइट

  • लड़के ने ऐसे कमाल के मूव्स किये है

Boy Dance Video: वैसे तो सोशल मीडिया पर आपने ऐसे कई डांस के वीडियो देखें होंगे जिनको देख कभी तो काफी हंसी छूट जाती है   तो कुछ वीडियोज ऐसे कमाल के होते है जिनको देख हैरानी होती है.लेकिन यह वीडियो जिसे आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं, इसको देख आप हैरान भी होंगे और आपके चेहरे पर मुस्कान भी आएगी. आपने रवीना टंडन के गाने ' टिप टिप बरसा पानी' पर ऐसे कई डांस देखें होंगे लेकिन यह डांस और डांस करने वाला कुछ अलग ही है. जो ऐसा कमाल का डांस दिखाता है अच्छे - अच्छे देखते ही रह जाते है. 

लोग हो गए डांस के कायल 

तेज़ी से वायरल हो रहे इस वीडियो में जो अब सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में है, इसमें एक लड़के ने ऐसा कमाल का डांस करके दिखाया है, जिसे देख आपके होश उड़ जायेंगे और साथ ही साथ थिरकने पर भी मजबूर हो जायेगे. तो दिल धाम कर बैठिये आपके सामने पेश करते हैं यह कमाल का वीडियो जिसमें वह रवीना टंडन के उसी गाने ' टिप - टिप बरसा पानी' पर डांस करता है.

 यूज़र्स ने की जमकर तारीफ

आप भी देख सकते हैं की कैसे लड़के ने स्लीवलेस ब्लाउज़ और येलो कलर की साड़ी पहनी हुई है, और झमझमाती पानी में कैसा कमाल का अद्भुत डांस कर रहा है, ऐसा शायद ही कोई कर सके. इस वीडियो को 'अमित दि शाइनिंग स्टार' नाम के  इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. जो कुछ ही समय के अंदर ही हज़ारों लोगों ने देख लिया.

इस वीडियो में लड़के ने ऐसे कमाल के मूव्स किये है, जिनको देख आप अपनी आँखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे की यह वाकई में किसी लड़के ने डांस किया है. यही नहीं सोशल मीडिया पर यूज़र्स भी इस लड़के की जमकर तारीफ कर रहे हैं, और इसके हुनर की भी सराहना कर रहें हैं. 
 

calender
10 July 2023, 05:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो